Logo
Realme GT6: रियलमी ने हाल ही में चीन में Realme GT6 को लॉन्च किया था। अब इस फोन की पहली सेल 15 जुलाई को लाइव हो रही है। यहां हम आपको फोन की सभी जरूरी डिटेल्स बता रहे हैं।

Realme GT6 first sale start: रियलमी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT6  को लॉन्च किया है। अब आज (15 जुलाई) से इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है। यदि आप भी इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल सकते हैं। चलिए इस लेटेस्ट फोन के बारें में डिटेल से जानते हैं...

Realme GT6 की कीमत 
Realme GT6 स्मार्टफोन आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ब्रांड ने इस फोन को लगभग 32,208 रुपए (2,799 युआन) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइट ईयर व्हाइट, स्टॉर्म पर्पल और डार्क साइड ऑफ द मून में उपलब्ध है। इसके अलावा इस फोन में मेटल मिडिल फ्रेम, कर्व्ड ग्लास और डार्क साइड ऑफ़ द मून वैरिएंट में एक स्पेशल "फ़्लोटिंग लाइट और मून शैडो" पैटर्न के साथ एक आकर्षक डिज़ाइन है।

realme GT6 अलग-अलग यूजर्स की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के कीमत ऑप्शन प्रदान करता है। इनमें 12GB + 256GB मॉडल के लिएगभग 32,208 रुपए (2,799 युआन) युआन और डिवाइस की टॉप-टियर 16GB + 1TB वैरिएंट की कीमत लगभग 44,859 रुपए (3,899 युआन) है। 

Realme GT6 की खूबियां 
रियलमी के इस हैंडसेट में 6.78 इंच की सीधी स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर पर रन करता है। ये डिवाइस 12GB LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज द्वारा संचालित है, जो GT6 को हाई-परफॉर्मेंस क्षमताएँ प्रदान करता है। 

फोन में पावर के लिए 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5800mAh की बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्जिंग सुनिश्चित करती है। वहीं फोटोग्राफी के मामले में, realme GT6 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। 

ये भी पढ़ेः- Zomato ने पेश किया शानदार फीचर: यूजर अब डिलीट कर सकेंगे order हिस्ट्री, कंपनी के CEO ने शेयर किया पोस्ट

5379487