Logo
Realme Launched First Note Series Smartphone: रियलमी ने नोट सीरीज के अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करके सभी को चौंका दिया है। कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल डिवाइस के तौर पर पेश किया है और इसकी कीमत 5,000 रुपये के आस-पास रखी है।

Realme Launched First Note Series Smartphone: रियलमी ने आखिरकार अपने नोट सीरीज के अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया डिवाइस Realme Note 50 है, जो एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 5 हजार रुपये के आस-पास रखी गई है। इस सस्ते स्मार्टफोन को कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। आपको इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी के साथ 6.74-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे।

Realme Note 50 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.74-इंच IPS LCD पैनल है जो 1600 x 720 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। स्क्रीन 90Hz तक रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 260ppi पिक्सेल डेंसिटी भी प्रदान करती है। यह IP54-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट चेसिस में आता है जिसकी मोटाई 7.99mm है और इसका वजन 186 ग्राम है।

नोट 50 में Unisoc T612 चिप ऑनबोर्ड है, जिसे 4 जीबी रैम, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन USB-C पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा भी प्रदान करती है, जिसके जरिए इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Flipkart Sale आज होगी खत्म, बिना देर किए घर ले आएं SAMSUNG का ये पावरफुल फोन, 7,500 रुपये की सीधी छूट

फोटोग्राफी के लिए Realme Note 50 के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ मोनोक्रोम सेंसर और LED फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर रियलमी के इस फोन में डुअल सिम, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिहाज से आपको इस फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। हैंडसेट Realme UI T-आधारित Android 13 Go पर काम करता है।

आपको बता दें कि रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन Realme C51 का एक रिब्रांडेड वर्जन है, जो बेहतर कैमरे से लैस है। बाकी स्पेक्स दोनों डिवाइस में लगभग समान प्रतीत होते हैं।

Realme Note 50 की कीमत
सबसे पहले तो आपको बता दें कि, कंपनी ने रियलमी नोट 50 को वर्तमान में फिलीपींस (Philippines) में लॉन्च किया है, जहां यह मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। जहां तक कीमत की बात है तो फिलीपींस में इसकी कीमत PHP 3,599 (~$65) रखी गई है। यानी भारतीय रुपये के अनुसार फोन की कीमत लगभग 5,347 रुपये है।

5379487