Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India: रियलमी ने कहा है कि वह भारत में 19 मार्च को नार्जो 70 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। अब, लॉन्च डेट नजदीक आने के कारण और ग्राहकों में नए फोन को लेकर क्रेज बनाए रखने के लिए कंपनी धीरे-धीरे स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है। इस बीच कंपनी ने आधिकारिक तौर पर डिवाइस के चार्जिंग स्पेक्स की जानकारी दी है। तो आइए अब तक सामने आए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा Realme Narzo 70 Pro 5G
रियलमी ने एक टीजर इमेज को पोस्ट करते हुए बताया है कि नार्जो 70 प्रो 5G 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि ब्रांड ने बैटरी साइज को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभावना है कि डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा।
Embrace the lightning-fast charging process of the #NARZO70Pro5G and elevate your power game to new heights! Step out of the shadow of 44W and experience the blazing speed of 67W charging.
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 12, 2024
Discover More: https://t.co/G9vr82fvTv pic.twitter.com/atVaBiDo54
Narzo 70 Pro 5G का एक प्रमुख खासियत ये है कि इसमें पहले की तुलना में 65 प्रतिशत कम प्रीलोडेड ऐप्स होंगे। इसके अलावा, हैंड्स-फ्री उपयोग के लिए, डिवाइस में कई एयर जेस्चर सपोर्ट होंगे। ब्रांड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर उस चिपसेट की पुष्टि नहीं की है जो Narzo 70 Pro को पावर देगा।
यह भी पढ़ेंः 120Hz डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola का नया 5G फोन, कीमत इतनी
Realme Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
डिजाइन के मामले में, Narzo 70 Pro में आकर्षक आर्क डिजाइन के साथ पीछे की तरफ डुअल-टोन ग्लास पैनल है। इसमें 120Hz OLED पैनल होगा जो रेन वॉटर टच के लिए सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरे के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX890 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
यह भी पढ़ेंः 8GB रैम, 50MP कैमरा वाला OPPO का 5G फोन हुआ ₹4000 सस्ता, मात्र इतने रुपए में हो जाएगा आपका
Realme Narzo 70 Pro 5G: कीमत, सेल, ऑफर
रियलमी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 19 मार्च को शाम 6 बजे Narzo 70 Pro 5G की पहली सेल (Realme Narzo 70 Pro 5G Early Bird Sale) आयोजित करेगा। इस सेल में फोन खरीदने वालों को बड्स T300 TWS ईयरबड्स का बिल्कुल नया ग्रीन वेरिएंट मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा, खरीदारों को अन्य ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा, जैसे बैंक कार्ड के जरिए 2,000 रुपये की छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई। जहां तक कीमत का सवाल है, भारत में डिवाइस की कीमत 25,000 रुपए से कम होने की संभावना है।