Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India: रियलमी मार्च में अपने नए स्मार्टफोन नार्जो 70 प्रो 5जी को लॉन्च करने वाला है। अब, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर हैंडसेट को टीज किया है और फोन की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा की है। आगामी मॉडल के कुछ कैमरे की भी जानकारी सामने आए हैं। यह फोन Realme Narzo 60 Pro 5G का उत्तराधिकारी है, जिसे भारत में जुलाई 2023 में Realme Narzo 60 5G के साथ पेश किया गया था।
Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च
कंपनी ने अपनी आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट में घोषणा की कि Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में मार्च में लॉन्च होगा। टीजर वीडियो में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलने का संकेत मिलता है।
Prepare for an unmatched camera journey that transcends the ordinary🌑
— realme narzo India (@realmenarzoIN) February 23, 2024
Get ready for #NARZO70Pro5G
Discover More: https://t.co/7wfS2LFYNw pic.twitter.com/ANbHSLRjut
यह पोस्ट एक अमेजन माइक्रोसाइट से भी जुड़ा है जो दर्शाता है कि डिवाइस बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन 1/1.56-इंच 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर से लैस होगा। फिलहाल स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होगा लावा का धाकड़ 5G Smartphone, Amazon पर माइक्रोसाइट लाइव
Realme Narzo 70 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
नार्जो 70 प्रो 5G, Realme 12 Pro+ 5G का रीबैज वर्जन हो सकता है क्योंकि Realme Narzo 60 Pro मॉडल को Realme 11 Pro सीरीज का रीब्रांडेड मॉडल कहा जा रहा है। कंपनी इसके लिए Realme 12 Pro+ के कुछ एलिमेंट्स में बदलाव कर सकती है। उदाहरण के लिए, Narzo 70 Pro, Realme 12 Pro+ की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के विपरीत, टीजर इमेज में टेलीफोटो कैमरे के बिना दिखाई देता है। यह एक बड़ा अंतर हो सकता है और आगामी हैंडसेट की कीमत कम करने में भी मदद कर सकता है।
रियलमी 12 Pro+ को 1/1.56 इंच 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ भी लॉन्च किया गया था, वही Realme Narzo 70 Pro 5G में भी होने की पुष्टि की गई है। हालांकि, Realme 12 Pro+ में 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B टेलीफोटो शूटर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी है।
Realme Narzo 60 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन और कीमत
नार्जो 60 प्रो 5जी में 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ 100 मेगापिक्सल का ओमनीविजन प्राइमरी सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट को 23,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। जबकि इसके 12GB + 256GB और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 26,999 और 29,999 रुपए है।