Logo
Realme Narzo 80 Pro 5G and 80X 5G Launch: रियलमी ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- नार्जो 80 प्रो 5G और नार्जो 80X 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। यहां जानिए इनकी कीमत और खासियत।

Realme Narzo 80 Pro 5G and 80X 5G Launch: रियलमी ने अपनी नार्जो सीरीज के नए फ्लैगशिप मॉडल्स नार्जो 80 प्रो 5G और नार्जो 80X 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन मिड-रेंज सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ आए हैं, जो यूजर्स को लुभाते हैं। तो आइए इन दोनों फोन की कीमतें और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G की भारत में कीमत
Narzo 80 Pro 5G तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। जिसमें 8GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹19,999 है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹21,499 और ₹23,499 है। यह स्मार्टफोन नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वर जैसे कलर्स ऑप्शन्स में आता है।

वहीं, Narzo 80x 5G की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए ₹13,999 और 8GB + 128GB मॉडल के लिए ₹14,999 है। इसे डीप ओशन और सनलिट गोल्ड फिनिश में पेश किया गया है।

दोनों फोन की सेल कब होगी शुरू?
रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन Amazon और Realme India की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों फोन के लिए पहली सेल 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। ग्राहक लिमिटेड टाइम डील के तहत फोन पर ₹2,000 तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।

Realme Narzo 80 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Narzo 80 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है और यह 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस आता है।

डिस्प्ले की बात करें तो Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच का फुल-HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें 3,840Hz PWM डिमिंग रेट और आई प्रोटेक्शन मोड भी शामिल है। इसका मतलब है कि धूप हो या अंधेरा... यह डिस्प्ले आपको हर समय बेहतरीन विजुअल प्रदान करेगा।

कैमरे पर नजर डालें तो फोटोग्राफी के लिए Narzo 80 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 16MP का सेंसर है।

फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर काम करता है और यह 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6,050mm² वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी शामिल है और BGMI में 90fps गेमप्ले को सपोर्ट करता है।

अन्य खासियतों में इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP66, IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन शामिल हैं।

Narzo 80x 5G के स्पेसिफिकेशन
Narzo 80x 5G में 6.72 इंच का फ्लैट LCD पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 690 निट्स तक की ब्राइटनेस है। यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6 से लैस है और 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज प्रदान करता है।

Narzo 80x 5G में MediaTek Dimensity 6400 SoC का इस्तेमाल किया गया है। इसमें भी Narzo 80 Pro 5G की तरह 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, लेकिन यह 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

इसमें 50MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल है, जबकि फ्रंट-फेसिंग कैमरा 8MP पर रेट किया गया है। अन्य खासियतों के रूप में यह फोन भी IP69 रेटेड है और इसका वजन 197 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.94mm है।

5379487