Realme Narzo N65 Launch: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार के लिए एक नया बजट 5G स्मार्टफोन टीज किया है। कंपनी का आगामी डिवाइस Narzo N65 5G है, जो अगले सप्ताह लॉन्च होगा। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और, लॉन्च डेट और संभावित कीमत के बारे में जानते हैं।
Realme Narzo N65 इस दिन होगा लॉन्च
चीनी ब्रांड ने एक टीजर साझा किया जिसमें पुष्टि की गई कि Realme Narzo N65 भारत में 28 मई 2024 को लॉन्च होगा। यह एक 5G फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC से लैस होगा। इसके अलावा, हैंडसेट वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आएगा। यह फोन स्मार्ट टच फीचर को भी सपोर्ट करती है, जिसका मतलब है कि बारिश की पानी से भीगने के बाद भी फोन का टच काम करेगा।
Unleash the power of speed with #realmeNARZON65, flaunting the world's first MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset! Dive into a world of seamless connectivity and lightning-fast performance.
— realme narzo India (@realmenarzoIN) May 23, 2024
Launching on 28th May, 12 Noon.
Know More On: @amazonIN: https://t.co/AC1UOfRaif… pic.twitter.com/6X9CvcPIs0
Realme ने गोल्ड वेरिएंट में Narzo N65 का टीजर पोस्ट किया है। डिवाइस में डुअल इमेज सेंसर के लिए एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आइसलैंड भी है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का शूटर है। नया Narzo N65, C65 के समान प्रतीत होता है। ऐसे में हो सकता है कि नया फोन रियलमी सी 65 का रीब्रांडेड मॉडल होगा। Realme C65 5G भी डाइमेंशन 6300 से लैस आता है।
यह भी पढ़ेंः Vivo X Fold 3: 6 जून को लॉन्च होगा वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, जानें स्पेसिफिकेशन
अगर Realme Narzo N65 फोन Realme C65 का रिफ्रेश वर्जन होता है, तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच LCD पैनल होगा। कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकेंडरी रियर सेंसर और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर देखने को मिल सकता है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Realme Narzo N65 की संभावित कीमत
वर्तमान में ब्रांड ने इस फोन की आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि Realme Narzo N65 5G भारतीय बाजार में 12,000 रुपए की प्राइस रेंज के आसपास लॉन्च हो सकता है। यह डिवाइस अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।