Logo
Realme अगले हफ्ते अपने नए Neo7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं।

Realme Neo7 Launch Date: Realme का नया स्मार्टफोन Neo7 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हाल ही में इसे MIIT सर्टिफिकेशन में देखा गया, जहां इसके सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ। फोन की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें फ्लैट स्क्रीन और प्लास्टिक फ्रेम है। आइए सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Realme Neo7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Neo7 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसका वजन 213.4 ग्राम और मोटाई मात्र 8.56mm है, जो इसे काफी स्लीक और हल्का बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 8.5 घंटे तक लगातार गेमिंग का अनुभव देगा और इसमें तापमान अधिकतम 40.2°C तक ही रहेगा।

इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह शानदार ग्राफिक्स के लिए Dimensity 9300+ प्रोसेसर और Immortalis-G720 GPU से लैस है। साथ ही, इसमें Realme GT परफॉर्मेंस इंजन और 7700mm² सिंगल VC हीट डिसिपेशन एरिया दिया गया है, जिससे गेमिंग का अनुभव स्मूथ और लैग-फ्री होगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्टोरेज के लिए यह 12GB / 16GB LPDDR5X रैम और 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अन्य खासियतों में, यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित है। इसमें स्टेरियो स्पीकर्स, Hi-Res ऑडियो, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: 24GB रैम और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ REDMAGIC 10 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Neo7 की कीमत और उपलब्धता
रियलमी Neo7 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29,060 रुपए) होने की संभावना है। इसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसकी सही कीमत और फीचर्स की जानकारी उपलब्ध होगी।

5379487