Realme P1 5G Price Drop: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Realme P1 5G पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप अपने लिए कोई नया बजटफ्रेंडली 5जी फोन लेने का प्लान कर रहे है तो ये फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है ताकि आप अपने जरूरत के ऐप्स और फोटो को आसानी से स्टोर करके रख सकें। यहां हम फोन की कीमत और फीचर्स को कवर रहें हैं ताकि आप फोन को खरीदने से पहले सारी डिटेल्स जान सकें। आइए जानें...
Realme P1 5G का ऑफर प्राइस
अमेजन की दिवाली स्पेशल सेल में Realme P1 5G फोन 20 प्रतिशत की छूट साथ 14,850 रुपए में मिल रहा है। जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 20,999 रुपए है। इसके अलावा फोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड से 1 हजार रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। फोन पर आपको नो कोस्ट ईएमआई और 14,100 रुपए का एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। चलिए अब एक नजर हैंडसेट के फीचर पर भी डाल लेते हैं।
Realme P1 5G के फीचर्स
Realme P1 5G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसमें MediaTek Dimensity 7050 SoC, 128/256GB स्टोरेज और 6/8GB रैम है। 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ, यह स्मार्टफोन 1200nits अधिकतम ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 50 MP प्राइमरी सेंसर और 2 MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आदर्श है।
कनेक्टिविटी में, स्मार्टफोन वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप C 2.0 के साथ आता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, जायरो और कंपास सेंसर के साथ आता है। इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी है। Realme P1 5G स्मार्टफोन दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें फीनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन कलर शामिल है।