Realme P1 Pro In Parrot Blue Color Option: रियलमी ने पिछले महीने अपने P1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो दिखने में काफी शानदार और कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। अब कंपनी ने भारत में इस फोन का एक नया कलर ऑप्शन- पैरट ब्लू लॉन्च किया है। नए कलर में यह फोन और भी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। आप इस फोन को 21,999 रुपए की कीमत पर एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart और Realme eStore से खरीद सकते हैं। Realme eStore से खरीदारी करने वाले ग्राहक एक विशेष कूपन का उपयोग करके 2,000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यानी आप इस फोन को 19,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।
Realme P1 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे एड्रेनो 710 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन: 128GB और 256GB UFS 3.1 के साथ आता है।
Walk with the power in your hands with the curved display of #realmeP1Pro5G.
— realme (@realmeIndia) May 9, 2024
Shop now with the Blue Limited Sale starting from Rs.19999
Shop here: https://t.co/ZAufdYXmnq#realmePseries5G pic.twitter.com/108MkDIbs9
कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में में Sony LYTIA 600 सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। Realme P1 Pro 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है और कंपनी ने इसे दो Android OS अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा की है।
यह भी पढ़ेंः मात्र 5,599 रुपए में मिल रहा 50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला Smartphone, फ्लिपकार्ट पर मची लूट
अन्य खासियतों में आपको Realme P1 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स के साथ ऑडियो के लिए डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यह फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। इतना ही नहीं इसमें एयर जेस्चर और रेनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।