Logo
Realme P2 Pro 5G Launched In India: रियलमी ने शुक्रवार, 13 सितंबर को भारत में अपने नए P2 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया। यह फोन 12GB तक रैम और 80W चार्जिंग के साथ आता है। जानिए कीमत...

Realme P2 Pro 5G Launched In India: रियलमी ने शुक्रवार, 13 सितंबर को भारत में अपने P सीरीज का एक नया स्मार्टफोन-Realme P2 Pro 5G लॉन्च किया। कंपनी ने इस फोन के साथ एक नया टैबलेट भी पेश किया है, जिसका नाम realme Pad 2 Lite है। यहां हम Realme P2 Pro 5G को कवर कर रहे हैं, जिसमें कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। तो आइए इसके बारे में जानते हैं...

Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
रियलमी P2 Pro 5G में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और Pro-XDR सपोर्ट है। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है और मजबूत मिडिल फ्रेम के साथ टिकाऊ है। कंपनी दावा करती है कि यह 1.65 मीटर तक गिरने पर भी सुरक्षित रहता है। डिजाइन के लिहाज से, Realme P2 Pro 5G में बीच में फ्रेम और स्क्वरकल कैमरा आइलैंड के साथ एक स्लिम प्रोफाइल है, जिसे गोल्ड कलर से इमर्ज किया गया है।

Realme P2 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। गर्मी को कम करने के लिए VC कूलिंग सिस्टम और इसमें Realme GT 6 में मिलने वाला GT मोड भी है।

यह भी पढ़ें: Flipkart की इस डील से चूके तो पछताएंगे, 32 इंच स्क्रीन वाला Smart TV केवल 8 हजार में; यहां देखें सभी डिटेल

कैमरा और बैटरी
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में फ्रंट में 32MP का स्नैपर है। फोन को पावर देने वाली 5,200mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Honor का 50MP कैमरा वाला सस्ता फोन 19 सितंबर को मचाएगा धमाल, लॉन्चिंग से पहले सभी डिटेल लीक

Realme P2 Pro की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने रियलमी P2 Pro को 21,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो बेस- 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। यह स्मार्टफोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB ऑप्शन्स में भी आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 24,999 रुपए और 27,999 रुपए है।डिवाइस पैरट ग्रीन और ईगल ग्रे कलर्स ऑप्शन में आता है इसे 17 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

जहां तक लॉन्च ऑफर की बात है तो ब्रांड 2,000 रुपए का कूपन डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, 12GB+ 256GB और 12GB + 512GB मॉडल पर अतिरिक्त 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।

5379487