Realme Pad 2 Lite Launch Date In India: रियलमी ने आधिकारिक तौर आगामी Realme Pad 2 Lite की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह इस टैबलेट को भारत में 13 सितंबर को लॉन्च करेगा। ब्रांड इस टैबलेट के साथ Realme P2 Pro स्मार्टफोन को भी पेश करेगा। आइए अपकमिंग Realme Pad 2 Lite की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं...
Realme Pad 2 Lite के फीचर्स
रियलमी Pad 2 Lite में 90Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन (1920x1200 पिक्सल) वाली Eye Comfort स्क्रीन होगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक होगी। यह डिस्प्ले Pad 2 के 120Hz 2K डिस्प्ले से थोड़ा अलग होगी, लेकिन फिर भी यह एक बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करेगी।
Pad 2 Lite में 8300mAh की पावरफुल बैटरी होगी, जो बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। यह टैबलेट 8GB RAM और 16GB डायनेमिक RAM के साथ आएगा और Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर काम करेगा। Realme का कहना है कि यह टैबलेट शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। यह टैबलेट उन यूजर्स के लिए परफेक्ट होगा, जो अपने डिवाइसेस से लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Tecno Spark 30C 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, हीलियो G81 चिप और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च; चेक करें डिटेल
अन्य खासियतों में, Realme Pad 2 Lite में Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे पावरफुल बनाएगा। इसमें क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स होंगे, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करेंगे। इसके अलावा, EMT सर्टिफिकेशन के अनुसार, इसमें 15W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी। वहीं, कैमरे के मोर्चे पर 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Series की धमाकेदार एंट्री, जानिए सभी मॉडल्स की भारत में कीमत
Realme Pad 2 Lite: लॉन्चिंग और कीमत
Realme Pad 2 Lite का लॉन्च इवेंट 13 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी ने टैबलेट की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाएगी। माना जा रहा है कि यह एक बजट फ्रेंडडी टैबलेट होगा। टीजर से पहले ही पता चल चुका है कि टैबलेट वायलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।