Logo
Realme V60 series launched: रियलमी ने अपने दो धाकड़ स्मार्टफोन Realme V60 और V60s को लॉन्च कर दिया है। ये फोन किफ़ायती कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम फोन के सभी डिटेल्स विस्तार से बता रहे हैं।

Realme V60 series launched: Realme ने चुपचाप चीन में अपने लेटेस्ट V-सीरीज स्मार्टफोन V60 और V60s लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन एंट्री-लेवल 5G सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए किफ़ायती कीमत पर बेसिक स्पेसिफिकेशन पेश करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अलग-अलग नामों के बावजूद, V60 और V60s डिज़ाइन और हार्डवेयर के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच HD+ पैनल के साथ आता है। यहां हम फोन की कीमत स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Realme V60 और V60s के स्पेसिफिकेशन 
यह दोनों फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच HD+ पैनल के साथ आते हैं। इन्हें 720 x 1604 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। Realme ने बताया है कि ये स्क्रीन 1 निट्स तक भी कम हो सकती है, जो रात के समय उपयोग के लिए उपयोगी है।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट प्रोसेसिंग पर काम करता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में परफॉरमेंस टास्क के लिए 2.4GHz पर क्लॉक किए गए दो कॉर्टेक्स-A76 कोर हैं, साथ ही रोज़मर्रा के ऑपरेशन के लिए 2.0GHz पर चलने वाले छह कॉर्टेक्स-A55 कोर हैं। साथ ही फोन में SoC को 6GB या 8GB RAM और 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन 8GB तक के वर्चुअल RAM एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है।

तगड़े प्रोसेसर के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी 
यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर रन करते हैं, जिसमें Realme का कस्टम UI, Realme UI 5.0 पहले से इंस्टॉल है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

चार कटआउट वाला कैमरा मॉड्यूल
वहीं ऑप्टेक्स की बात करें तो, फोन के पिछले हिस्से में चार कटआउट वाला कैमरा मॉड्यूल है, लेकिन धोखा न खाएं - इसमें एक 32MP सेंसर और एक LED फ्लैश है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का पंच-होल कैमरा है। कीमत के हिसाब से इसका डिज़ाइन बेहतरीन है, डिस्प्ले पर बहुत ही कम बेज़ेल्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल के लिए कलर ऑप्शन स्टार गोल्ड और फ़िरोज़ा हैं।

Realme V60 और V60s की कीमत 
Realme V60 की कीमत बेस 6/128GB वैरिएंट के लिए 1,199 CNY (लगभग 13,798 रुपए) से शुरू होती है और 8/256GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 1,399 CNY (लगभग 16,099 रुपए) तक जाती है।

दूसरी ओर, Realme V60s की कीमत 6/128GB मॉडल के लिए 1,399 CNY (लगभग 16,099 रुपए) से शुरू होती है और 8/256GB वैरिएंट के लिए 1,799 CNY (लगभग 20,702 रुपए) तक पहुँचती है। 

ये भी पढ़े-ः Galaxy Unpacked Event 2024: Galaxy Watch 7 और बड्स 3 सीरीज़ की कीमत-कलर ऑप्शन से उठा पर्दा; जानें फीचर 

5379487