Logo
Realme V70 Series: Realme ने चीन में दो नए बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन - Realme V70 और Realme V70s लॉन्च किए हैं। दोनों मॉडल 50MP AI कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस है।

Realme V70 Series: Realme ने चीन में दो नए बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन - Realme V70 और Realme V70s लॉन्च किए हैं। दोनों मॉडल ड्यूरेबिलिटी, परफॉरमेंस और डेली प्रैक्टिकैलिटी पर फोक्स्ड करते हैं, जो स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन से लैस हैं। डिवाइस में  MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर है, जो बेहतरनी परफ्रॉर्मेंस प्रदान करता है। साथ ही दोनों हैंडसेट में दमदार साउंड और शोर भरे माहौल में साफ आवाज के लिए 300% अल्ट्रा-लाउड स्पीकर दिए गए हैं।

यह डिवाइस उन यूजर्स के लिए बढ़िया साबित होंगे, जो बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए भरोसेमंद 5G कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी चाहते हैं। आइए अब इन लेटेस्ट Realme V70 और V70s फोन के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Realme V70 और V70s के स्पेसिफिकेशन
Realme V70 और V70s में 6.72-इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जिसमें स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर रिस्पॉन्सिवनेस के लिए 120Hz हाई रिफ्रेश रेट है। दोनों फोन लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान आंखों की सुरक्षा और झिलमिलाहट को कम करने के लिए फुल DC डिमिंग भी देते हैं। डिस्प्ले अडैप्टिव कलर टेम्परेचर कंट्रोल और कई आई-केयर मोड के साथ आते हैं, जो उन्हें गेमिंग, रीडिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए आरामदायक बनाते हैं।

ये भी पढ़े-ः PL 2025 free live Streaming: जिओ हॉटस्टार पर Idea-Vodafone यूजर्स भी फ्री में देख सकते हैं आईपीएल, यहां जानिए कैसे?

Realme V70: दमदार प्रोससेर और रैम 
हुड के तहत, Realme V70 6nm प्रक्रिया पर निर्मित MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह चिपसेट कम बिजली की खपत के साथ सुचारू मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है। दूसरी ओर, Realme V70s, MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 6nm प्रक्रिया पर भी बनाया गया है।

दोनों फ़ोन डायनेमिक RAM विस्तार का समर्थन करते हैं, जो 16GB RAM (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) के साथ-साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करते हैं। वे Android पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलते हैं, जो एक नया डिज़ाइन किया गया इंटरफ़ेस और अपडेटेड नोटिफिकेशन मैनेजमेंट प्रदान करता है।

Realme V70: कैमरा डिटेल्स 
Realme V70 और V70s दोनों में एक प्राथमिक 50MP AI कैमरा है, जिसके अन्य विवरण अभी तक सामने नहीं आए हैं। उनमें अधिक नेचुअरल पोर्ट्रेट और बेहतर लेयर्ड शॉट्स के लिए मैजिक डेप्थ AI भी शामिल है।

ये दोनों फ़ोन बड़ी 5000mAh की बैटरी से लैस हैं। कंपनी लगातार 10 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 38 घंटे तक टॉक टाइम और करीब 80 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का दावा करती है।

ये भी पढ़े-ः Realme 14 5G की लॉन्च डेट कंफर्म: खास Mecha Design के साथ इस दिन होगी एंट्री, जानिए क्या है खास

300% अल्ट्रा-लाउड स्पीकर 
Realme V70 और V70s दोनों में शोर भरे माहौल में साफ आवाज के लिए 300% अल्ट्रा-लाउड स्पीकर दिए गए हैं। इन्हें मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप रेजिस्टेंस, रीइन्फोर्स्ड कॉर्नर और प्रेशर-कास्ट एल्युमीनियम फ्रेम के साथ टिकाऊपन के लिए बनाया गया है, जो 2 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रहते हैं। IP64 सर्टिफिकेशन धूल और पानी के प्रतिरोध को बढ़ाता है और दोनों ही गीले या तैलीय हाथों से टच कंट्रोल को सपोर्ट करते हैं। फोन 7.94mm पतले हैं, इनका वजन करीब 190 ग्राम है और ये Xuanwu Black और Cangshan Green रंगों में आते हैं।

कीमत और उपलब्धता
Realme V70 की शुरुआती कीमत 6GB+128GB वैरिएंट के लिए 1,199 युआन (करीब 14,140 रुपए) और 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 1,499 युआन (करीब 17,678रुपए) है। Realme V70s की कीमत 6GB+128GB वर्जन के लिए 1,499 युआन (करीब 17,678 रुपए) और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,899 युआन (करीब 22,395 रुपए) है।

दोनों स्मार्टफोन अब चीन में आधिकारिक Realme वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं, हालांकि बिक्री और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

jindal steel jindal logo
5379487