Logo
RedMagic 10 Pro+ 6.85 इंच 1.5K OLED स्क्रीन, Snapdragon 8 Elite, 7050mAh बैटरी, और 120W चार्जिंग के साथ लॉन्च हो गया। जानें इसकी कीमत और गेमिंग फीचर्स।

RedMagic 10 Pro+ Launch: रेड मैजिक ने अपने नए एडवांस्ड गेमिंग स्मार्टफोन RedMagic 10 Pro+ को भी लॉन्च किया है। यह फोन 6.85 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 24GB तक रैम ऑप्शन के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

RedMagic 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
RedMagic 10 Pro+ में "Hot Wheels" हाई-स्पीड सेंट्रीफ्यूगल फैन का इस्तेमाल किया गया है, जो 23,000 RPM की स्पीड से चलता है और बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए कॉम्पोजिट लिक्विड मेटल कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 520Hz के गेमिंग शोल्डर कीज, 3.5mm ऑडियो जैक, और ड्यूल X-axis लीनियर मोटर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे गेमिंग के लिए बेहतरीन बनाते हैं।

इस फोन में 7050mAh की बैटरी है और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है यह चार्जर इस फोन को महज 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। इसके अलावा, 16MP का AI आधारित फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

RedMagic 10 Pro+ की कीमत और उपलब्धता
रेड मैजिक 10 Pro+ का 16GB+512GB मॉडल 5999 युआन (लगभग ₹70,130) और 24GB+1TB मॉडल 7499 युआन (लगभग ₹87,660) की कीमत में उपलब्ध है। चीन में इसकी बिक्री 18 नवंबर से शुरू होगी।

5379487