Logo
Redmi 14C 5G Launch date In India: रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यह डिवाइस भारतीय बाजार में 6 जनवरी को दस्तक देगा। आइए इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं।

Redmi 14C 5G Launch date In India: रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शाओमी ने पुष्टि की है कि यह फोन 6 जनवरी को भारतीय और वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का 4G वर्जन पहले ही सितंबर में लॉन्च हो चुका है, और अब इसका 5G मॉडल नई तकनीक और शानदार फीचर्स के साथ आ रहा है। आइए इसके बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

फास्ट डाउनलोडिंग और लैग-फ्री वीडियो कॉलिंग
रेडमी 14C 5G में डुअल 5G सिम सपोर्ट दिया गया है, जो 2.5Gbps तक की स्पीड प्रदान करेगा। यह फास्ट डाउनलोडिंग, लैग-फ्री वीडियो कॉलिंग, गेमिंग और स्मूथ लाइव-स्ट्रीमिंग का अनुभव देगा। शाओमी ने इसे स्टारलाइट डिजाइन में पेश किया है।

Redmi 14C 5G के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी 14C 5G में 6.88-इंच का HD+ स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो शानदार परफॉर्मेंस देगा। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस आगामी डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,160mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Turbo का नया लॉन्ग टाइम बैटरी एडिशन जनवरी में होगा लॉन्च, मिलेगी 6400mAh बैटरी

Redmi 14C 5G की लॉन्चिंग और उपलब्धता
रेडमी का यह 14C 5G स्मार्टफोन एक बार लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, mi.com, और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। इस फोन के साथ शाओमी ने 10 जनवरी को Xiaomi Pad 7 टैबलेट भी पेश करने की योजना बनाई है।

5379487