Redmi 14R 5G Launch: रेडमी ने चीन में अपने नए बजट स्मार्टफोन रेडमी 14R 5G को लॉन्च किया है। यह नया डिवाइस रेडमी 13R 5G का उत्तराधिकारी है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 13MP का मेन कैमरा, और 5,160mAh की बैटरी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए रेडमी 14R 5G की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Redmi 14R 5G की कीमत
ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रेडमी 14R 5G को चीन में चार स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,099 (लगभग ₹13,000) रखी गई है। यह स्मार्टफोन ओलिव ग्रीन, शैडो ब्लैक, लैवेंडर और डीप सी ब्लू कलर्स ऑप्शन में आता है।
Redmi 14R 5G के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 14R 5G में 6.88 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है, जो 1640 x 720p रेजोल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस तक सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट है, जिसे 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरे के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5,160mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: 16 सितंबर को ₹2000 छूट के साथ Narzo 70 Turbo 5G की शुरू होगी बिक्री; खरीदने से पहले देख लें डिटेल
कैमरे की बात करें तो रेडमी 14 आर में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित HyperOS पर काम करता है। खास बात यह है कि Redmi 14R 5G का डिजाइन हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी 14C से मिलते जुलते हैं।