Logo
Redmi A4 5G Price Cut: रेडमी के नए फोन Redmi A5 के आने से पहले Redmi A4 की कीमत में भारी कटौती हुई है। अब ग्राहक इस धाकड़ फोन को 9 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं।

Redmi A4 5G Price Cut: रेडमी अपना नया बजट 5G फोन Redmi A5 को भारतीय बाजार में 15 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस डिवाइस को ब्रांड Redmi A4 के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा। इस बीच, रेडमी के नए फोन के आने से पहले  ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर रेडमी A4 को भारी छूट के साथ देखा गया है।

यदि आप बजट प्राइस में कोई बढ़िया 5जी फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। इस समय आप इस हैंडसेट को 9 हजार से भी कम में अपना बना सकते हैं। आइए अब इस Redmi A4 पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर, फीचर्स और डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

Redmi A4 5G का अमेजन ऑफर प्राइस 
अमेजन पर Redmi A4 5G का  4GB+64GB वेरिएंट इस समय 23 प्रतिशत की छूट के साथ मात्र 8499 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। खास बात है कि प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक मिलेगा। अन्य उपयोगकर्ताओं को 3% कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर EMI ऑर्डर्स और Amazon बिज़नेस लेनदेन पर लागू नहीं होता। 

ये भी पढ़े- Poco F7 Ultra की भारत में जल्द होगी धमाकेदार एंट्री: कंपनी ने शेयर किया पहला लुक, देखें क्या है खास

Redmi A4 5G फीचर्स 
यह स्मार्टफोन उच्च प्रदर्शन के साथ आता है, जिसमें Snapdragon 4s Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बड़ा 17.47 सेमी (लगभग 6.9 इंच) का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जो 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले TUV द्वारा ट्रिपल सर्टिफाइड आई-केयर प्रोटेक्शन के साथ आंखों के लिए सुरक्षित है।

यह डिवाइस 8GB तक रैम (जिसमें 4GB वर्चुअल रैम शामिल है) और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ये भी पढ़े-ः UPI Down: देशभर में यूपीआई सेवा ठप! ऑनलाइन पेमेंट करने में हो रही परेशानी, हजारों लोगों ने की शिकायत

बैटरी की बात करें तो इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स में 33W चार्जर भी उपलब्ध है जो USB Type-C पोर्ट के साथ आता है।

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है। यह डिवाइस 4G+ और 5G SA नेटवर्क को सपोर्ट करता है, लेकिन 5G NSA नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता। 
  

5379487