Logo
Redmi A5 Launched: ऱेडमी के नए Redmi A5 की भारत में धमाकेदार एंट्री हुई है। यह फोन मात्र 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है, जो 32Mp कैमरा और 5200mAh बैटरी से है लैस।

Redmi A5 Launched: Xiaomi ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप में नया धमाका करते हुए Redmi A5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए पेश किया है जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स चाहते हैं। इस हैंडसेट में 32MP मेन कैमरा के साथ  5200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह हैंडसेट Android 15 (Go Edition) पर चलता है। आइए अब इस फोन की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में जानते हैं। 

Redmi A5 की कीमत
रेडमी A5 की कीमत 6,499 रुपये से शुरू होकर 7,500 रुपये तक जाती है। रेडमी A5 की बिक्री 16 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी।

undefined
Redmi A5 india Launch

Redmi A5 में क्या है खास? 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस-  Redmi A5 में UNISOC T7250 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 12nm प्रोसेस पर आधारित एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz तक जाती है। यह प्रोसेसर खासतौर पर बैटरी एफिशिएंसी और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है।

स्टोरेज और रैम- फोन दो वेरिएंट्स में आता है। इसमें 3GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल है। फोन में Memory Extension का भी सपोर्ट है- यानी 3GB वेरिएंट को 6GB तक और 4GB वेरिएंट को 8GB तक वर्चुअल RAM में बदला जा सकता है।

undefined
Redmi A5 specs

डिस्प्ले- Redmi A5 में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले  मिलती है, जिसका रेजोलूशन 1640x720 पिक्सल और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। साथ ही इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट समेत TÜV Rheinland सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री, और सर्केडियन फ्रेंडली डिस्प्ले मिलती है। 

कैमरा सेटअप- फोन में 32MP मेन कैमरा (f/2.0 अपर्चर, 4P लेंस) है, जो HDR, नाइट मोड, Ultra HD सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा (f/2.0)है, जिससे HDR, नाइट मोड, टाइम-लैप्स सपोर्ट फोटो और 1080p @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं। 

undefined
Redmi A5 battery

बैटरी और चार्जिंग- फोन में दमदार 5200mAh की बड़ी बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट से लैस है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम- Redmi A5 Android 15 (Go Edition) पर चलता है, जो कि हल्के और तेज़ एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है।

अन्य फीचर्स- फोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual SIM + microSD स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.2, 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो सपोर्ट की सुविधा है। वहीं, सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक भी मिलता है। नेविगेशन के लिए GPS, Glonass, Galileo और BDS सपोर्ट दिया है।  
 

5379487