Redmi Pad Pro 5G version launched: ग्लोबली मार्केट में Redmi Pad Pro को लॉन्च करने के बाद Xiaomi ने अब अपने घरेलू मार्केट में इस पैड का 5जी वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट शुरुआत में चीन में केवल वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध था। इस लेटेस्ट पैड में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा, जिसे 5G कनेक्टिवी के साथ जोड़ा गया है। चलिए अब इस 5G वेरिएंट की कीमत, खासियत के बारें में डिटेल से सब कुछ बतातें हैं।
Redmi Pad Pro 5G की खासियत
Redmi Pad Pro 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जो दोनों सिम के लिए 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है। अन्य स्पेक्स और फीचर्स पहले उपलब्ध वाई-फाई-ओनली मॉडल जैसे ही हैं, जिसका मतलब है कि इसमें 2560 × 1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 12.1-इंच 2.5K LCD स्क्रीन है।
डिस्प्ले में 600 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है और डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन के साथ आता है।
हैवी रैम और स्टोरेज के साथ तगड़ा प्रोसेसर
टैबलेट में 2.4GHz तक का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर है, जिसे Adreno 710 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 6GB या 8GB LPDDR4X RAM और 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आता है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है।Redmi Pad Pro 5G, Android 14-बेस्ड HyperOS पर चलता है।
शानदार कैमरे के साथ डॉल्बी एटमॉस साउंड
Redmi Pad Pro 5G में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक इंफ्रारेड सेंसर शामिल है। वहीं पैड में पावरफुल साउंड के लिए, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 4 क्वाड स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन हैं।
ढेरों कनेक्टिवी ऑप्शन के साथ बड़ी बैटरी
इस पैड का डजाइमेंशन 280×181.85×7.52mm और इसका वजन 571 ग्राम है। वहीं पैड में कनेक्टिविटी ऑप्शन में ऑप्शनल 5G, 2.4GHz और 5GHz बैंड पर वाई-फाई 6 (802.11 ac), ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-सी 2.0 शामिल हैं। Redmi Pad Pro 5G में 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी है।
Redmi Pad Pro 5G: कीमत और उपलब्धता
आपको जैसा कि ऊपर बताया की यह पैड दो कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इसलिए Redmi Pad Pro 5G के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 1,999 युआन (लगभग 23,000 रुपए) है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 2,399 युआन (लगभग 28,000 रुपए) है। यह चीन में डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। उम्मीद हैं कि आने वाले दिनों में इस टैबलेट के 5जी वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः- Portable Mini Fan: कूलर, Ac को मात दे रहा ये अनोखा गैजेट, बाहर जाने पर भी मिलेगी कूलिंग; जानें खूबियां