Logo
Redmi Buds 6 Series Launch: रेडमी ने ग्लोबल मार्केट में तीन नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। ये तीनों डिवाइस- Redmi Buds 6 Active, Redmi Buds 6 Lite और Redmi Buds 6 Play हैं।

Redmi Buds 6 Series Launch: Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी ने वैश्विक बाजारों में तीन नए TWS ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं। ये तीन मॉडल- Redmi Buds 6 Active, Redmi Buds 6 Lite और Redmi Buds 6 Play हैं। इनमें से पहला मॉडल इस साल मई में चीन में लॉन्च किया गया था, और इसका वैश्विक मॉडल भी समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। ये तीनों नए ईयरफोन्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं। आइए इन तीनों ईयरफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानिए Redmi Buds 6 Series की क्या है खासियत
सबसे पहले Redmi Buds 6 Lite की बात करें, तो ये ईयरफोन एक स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ आते हैं। इन TWS ईयरफोन में 12.4mm का टाइटेनियम डायफ्राम ड्राइवर है, जो आसपास की शोर को 40dB तक ANC (Active Noise Cancellation) के साथ कम करने में सक्षम है। इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए AI नॉइज कैंसलेशन के साथ डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि ये 38 घंटे की कुल बैटरी लाइफ देते हैं, जिसमें पेबल-शेप्ड चार्जिंग केस शामिल है। ये लगातार यूज करने पर 7 घंटे तक चलते हैं।

अब बात करें Redmi Buds 6 Play की, तो ये एक इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं, जिसमें स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स नहीं हैं। इनमें 10mm डायनामिक ड्राइवर है और AI नॉइज रिडक्शन फीचर भी हैं। इसकी कुल बैटरी लाइफ क्षमता 36 घंटे की है और 10 मिनट की चार्जिंग से 3 घंटे का प्लेबैक प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Pro 5G की भारत में सेल शुरू, कर्व्ड डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही 3 हजार की छूट

Redmi Buds 6 Active, में 14.2mm के डायनामिक ड्राइवर है, जिसे शाओमी एकॉस्टिक लैब द्वारा ट्यून किया गया है। यह डिवाइस डीप बास के साथ पावरफुल साउंड एक्सपीरियंस का वादा करता है। इसमें स्पेशल ऑडियो का भी सपोर्ट है। इन TWS ईयरफोन में डुअल माइक्रोफोन और AI नॉइज कैंसलेशन की फीचर है, जो हवा के शोर को भी ब्लॉक करने में सक्षम है। ईयरबड के स्टेम पर एक वर्टिकल ग्लॉसी स्ट्रिप भी है। ईयरफोन्स एक स्क्वायर केस में आते हैं जिसमें एक ट्रांसपेरेंट कवर होता है। केस के साथ ये 30 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo के तीन नए फोन की जल्द होगी एंट्री, लॉन्चिंग से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी समेत सभी डिटेल्स लीक

Redmi Buds 6 Series की कीमत
इन तीनों रेडमी बड्स 6 सीरीज के TWS ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.4 और गूगल फास्ट पेयर की सुविधा है। ये ब्लैक, व्हाइट, और ब्लू कलर्स में उपलब्ध हैं। रेडमी बड्स 6 एक्टिव पिंक शेड में भी आता है और इसकी कीमत $14.90 (लगभग 1,250 रुपए) है। रेडमी बड्स 6 लाइट की कीमत UK, EU, और जापान में क्रमशः £15/EUR 15/Yen 2,480 रखी गई है। रेडमी बड्स 6 प्ले जापान में Yen 1,380 (लगभग 793 रुपए) की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

5379487