Logo
Xiaomi ने अपने नए Redmi Buds 6 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक का बैकअप देते हैं। जानें कीमत और फीचर्स।

Redmi Buds 6 Pro Launch: Xiaomi ने अपने नए Redmi Buds 6 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसे चीन में पिछले साल नवंबर और भारत में पिछले महीने पेश किया गया था। ये ईयरबड्स प्रीमियम साउंड क्वालिटी और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं।

इन ईयरबड्स में 55dB तक का Active Noise Cancellation (ANC) दिया गया है, जो 4kHz की अल्ट्रा-वाइड फ्रीक्वेंसी कवरेज के साथ आता है। यह बाहरी शोर को कम करके क्लियर ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Redmi Buds 6 Pro के दमदार फीचर्स

  • साउंड क्वालिटी: इन ईयरबड्स में 11mm का टाइटेनियम डायफ्राम बास ड्राइवर और डुअल PZT सिरेमिक ट्वीटर हैं, जो डीप बास और शार्प हाई नोट्स का अनुभव कराते हैं।
  • हाई-रेज ऑडियो: ये Hi-Res Audio Wireless Certified हैं और LDAC ऑडियो कोडेक के साथ आते हैं।
  • ANC मोड्स: इसमें डीप, बैलेंस्ड और लाइट नॉइस कैंसलेशन मोड्स के साथ 55dB तक का ANC सपोर्ट है, जो बाहरी शोर को लगभग पूरी तरह खत्म कर देता है।
  • डायमेंशनल ऑडियो: ईयरबड्स में हेड ट्रैकिंग सहित एडजस्टेबल मोड्स दिए गए हैं।
  • बैटरी बैकअप: एक बार चार्ज करने पर ये 9.5 घंटे तक का प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक का बैकअप देते हैं।
  • डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस: IP54 रेटिंग के साथ, ये ईयरबड्स धूल और पानी से सुरक्षित हैं।
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.3 और Google Fast Pair के साथ ये डुअल डिवाइस स्मार्ट कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं।

Redmi Buds 6 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • ड्राइवर: 11mm बास ड्राइवर और डुअल PZT सिरेमिक ट्वीटर।
  • ANC: 55dB तक का नॉइस कैंसलेशन।
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.3, Google Fast Pair.
  • बैटरी लाइफ: 9.5 घंटे ईयरबड्स में और चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे की बैटरी लाइफ।
  • डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस: IP54 रेटिंग।
  • माइक्रोफोन: AI नॉइस रिडक्शन के साथ तीन माइक्रोफोन।

Redmi Buds 6 Pro: कीमत और उपलब्धता
Buds 6 Pro तीन कलर्स: ग्लेशियर व्हाइट, स्पेस ब्लैक और लैवेंडर पर्पल में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 74.9 यूरो (लगभग 6,640 रुपए) है और यह वर्तमान में यूरोप और एशिया के चुनिंदा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

5379487