Redmi Buds 7S: शाओमी ने चाइना मार्केट के लिए अपने नए रेडमी बड्स 7S TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। यह ईयरबड्स सेमी-इन-ईयर डिजाइन और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं, जो बजट में बेहतरीन साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं। आइए इसकी खासियतें और कीमत जानते हैं।
Redmi Buds 7S: फीचर्स
इन ईयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम-लेयर्ड डायनामिक ड्राइवर और 5.5mm माइक्रो-पीजोइलेक्ट्रिक सेरामिक ड्राइवर का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो रिच बेस और क्लियर हाइज के साथ इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देता है। खास बात यह है कि इनमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है, जिसमें डीप मोड और बैलेंस्ड मोड के विकल्प मिलते हैं। साथ ही, पर्सनलाइज्ड नॉइस कैंसलेशन फीचर यूजर के वियरिंग कंडीशन के हिसाब से ऑटोमेटिकली एडजस्ट हो जाता है।
Redmi Buds 7S में स्पेशियल ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है, जो HRTF (ह्यूमन रिस्पॉन्स ट्रांसफर फंक्शन) एल्गोरिदम की मदद से 360° सराउंड साउंड का अनुभव देता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 और डुअल-डिवाइस कनेक्शन सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी लाइफ को लेकर दावा किया गया है कि ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 6.5 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे तक का बैकअप देते हैं। जल्दी चार्जिंग के लिए 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से 2 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है।
डिजाइन की बात करें तो रेडमी बड्स 7S का चार्जिंग केस लेदर टेक्स्चर फिनिश के साथ आता है, जो प्रीमियम लुक देता है। यह तीन कलर वेरिएंट्स - क्लियर स्नो व्हाइट, लाइट लेक ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है।
Redmi Buds 7S की क्या है कीमत?
चाइना में Redmi Buds 7S की कीमत 199 युआन (लगभग 2,340 रुपये) रखी गई है और 11 अप्रैल से यह सेल के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, भारत में इनके लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अगर यहां लॉन्च होते हैं तो इसकी कीमत 2,500-3,000 रुपए के बीच हो सकती है।