Logo
Redmi K80 series: रेडमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi K80 series के साथ एक को-ब्रांडेड मॉडल प्रीमियर चैंपियन एडिशन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन ब्रांड का पहला पूरी तरह सेल्फ-डेवलप 5G SoC भी होने जा रहा है।

Redmi K80 series launched with Champion Edition: Redmi अपने नए स्मार्टफोन Redmi K80 सीरीज को जल्द ही चीन में लॉन्च कर सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इस अपकमिंग फोन सीरीज को नवंबर 2024 में लॉन्च कर सकती हैं। इस बीच Weibo टिपस्टर Smart Pikachu फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। लीकर ने बताया कि Redmi K80 सीरीज को 2K डिस्प्ले के साथ टेस्ट किया जा रहा है। ब्रांड इस अपकमिंग फोन को Redmi K70 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पेश कर सकता है। फोन में डिस्प्ले मिड-रेंज Redmi Note सीरीज की तरह थोड़ा कर्व्ड हो सकता है। चलिए अब इन अपडेट्स के बारें में विस्तार से जान लेते हैं। 

Redmi K80 सीरीज में मिलेगा प्रीमियम चैंपियन एडिशन 
Pikachu टिपस्टर ने बताया कि K80 सीरीज में पहले की तरह को-ब्रांडेड मॉडल भी शामिल होगा। जैसा कि, Redmi K70 Pro चैंपियन एडिशन Redmi और लेम्बोर्गिनी के बीच सहयोग से बनाया गया था। इसलिए, Redmi K80 सीरीज में कथित को-ब्रांडेड मॉडल भी लेम्बोर्गिनी के सहयोग से बनाया गया चैंपियन एडिशन हो सकता है।

आपको बता दें, रेडमी के पिछले साल लॉन्च Redmi K70 में 2K (1440 x 3200) डिस्प्ले के साथ 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ वाइब्रेंट कलर्स और आंखों की सुरक्षा के लिए TUV रीनलैंड सपोर्ट भी है। वहीं, Redmi K70 Pro Champion की कीमत लगभग $1200 (लगभग 1,00,194 रुपए) थी और इसमें Pro मॉडल की तुलना में अलग डिज़ाइन दिया गया था।

Redmi K80 Series के स्पेसिफिकेशन 
पिछली अफवाहों के अनुसार, Redmi K80 सीरीज़ में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट शामिल होगा। K80 Pro आगामी Snapdragon फ्लैगशिप से लैस होगा जबकि बेस मॉडल वर्तमान में उपलब्ध Snapdragon 8 Gen 3 SoC द्वारा संचालित होगा। फोन में 5500 mAh की बैटरी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं और यह 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ेः- Honor 200 और 200 Pro फोन: 12 जून को ग्लोबली होंगे लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत; जानें फीचर्स 

Snapdragon 8 Gen 4 को अक्टूबर में Snapdragon Technology Summit 2024 में रिलीज़ किया जाएगा। आगामी फ्लैगशिप चिपसेट TSMC की दूसरी पीढ़ी की 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। Snapdragon 8 Gen 3 के विपरीत, 8 Gen 4 ने क्वालकॉम के सेल्फ-डेवलप Nuvia Phoenix आर्किटेक्चर को अपनाया है। ARM आर्किटेक्चर की तुलना में, Nuvia Phoenix आर्किटेक्चर में प्रदर्शन में अधिक लाभ है। यह कंपनी का पहला पूरी तरह से सेल्फ-डेवलप 5G SoC भी होने जा रहा है।
 

5379487