Logo
Redmi Note 13 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 3 5G Comparison: भारत में हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 13 प्रो 5जी को पहले से मौजूद वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी जबरदस्त टक्कर देता है। यहां दोनों फोन की तुलना की गई है। एक में चार्जिंग सपोर्ट ज्यादा तो दूसरे में बैटरी की क्षमता अधिक है।

Redmi Note 13 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 3 5G Comparison: रेडमी ने भारत में हाल ही में अपने नोट 13 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें तीन मॉडल- रेडमी नोट 13 5जी, रेडमी नोट 13 प्रो 5जी और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी आते हैं। ये सभी स्मार्टफोन 10 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप नोट 13 प्रो 5जी फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। क्योंकि, मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो रेडमी नोट 13 प्रो 5जी को टक्कर देते हैं। इन्हीं में से एक वनप्लस का Nord CE 3 5G मॉडल है, जो हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन को टक्कर देता है। तो हमने सोचा कि क्यों ने आपको इन दोनों फोन के बारे में विस्तार से बताया जाए ताकि आप एक बेहतर डिवाइस का चुनाव का कर सकें। ये दोनों स्मार्टफोन्स में कई समानताएं देखने को मिल जाएगी लेकिन इनके कुछ स्पेसिफिकेशन मेल नहीं खाते हैं और इनकी कीमत भी अलग-अलग है। इसलिए आप सिर्फ ये सोच कर रेडमी नोट 13 प्रो 5जी पर पिघल मत जाइएगा कि ये तो नया है और अच्छा ही होगा। यहां हम Redmi Note 13 Pro 5G का कंपैरिजन OnePlus Nord CE 3 5G से कर रहे हैं, जिसके बाद आप निर्णय लेना कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा।

Redmi Note 13 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 3 5G: डिस्प्ले
बात करें रेडमी नोट 13 प्रो 5जी तो इसमें 6.67 का डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K (1080x2400 पिक्सल), आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह एक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। दूसरी ओर, वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी में रेडमी नोट 13 प्रो 5जी की तुलना में बड़ी स्क्रीन मिलती है। वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 है। यह एक Fluid AMOLED डिस्प्ले है। यानी अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन चाहिए तो यहां वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी आगे है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
रेडमी नोट 13 प्रो 5जी में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी में Snapdragon 782G चिपसेट मिलता है। वहीं, बात करें सॉफ्टवेयर की तो रेडमी नोट 13 प्रो 5जी  Android 13 पर आधारित MIUI 14 ओएस पर काम करता है। वहीं, नोर्ड सीई 3 5जी Android 13 पर बेस्ड  OxygenOS 13.1  पर चलता है। सॉफ्टवेयर के मामले में तो दोनों फोन लगभग समान है लेकिन प्रोसेसर की तुलना में नया रेडमी फोन आगे निकलता दिखाई दे रहा है। क्योंकि, इसमें सेकंड जेनरेशन का प्रोसेसर है।

कैमरा सेटअप
आज के समय में हर कोई ये चाहते हैं कि उनके फोन में एक बेहतर कैमरा सेटअप मिले। ऐसे में बात करें रेडमी नोट 13 प्रो 5जी की तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं जिसमें 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दूसरी ओर, वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, रेडमी नोट 13 प्रो 5जी के 200MP प्राइमरी कैमरा के मुकाबले वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। रेडमी फोन की तरह ही इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। कुल मिलाकर कैमरे के मामले में रेडमी नोट 13 प्रो 5जी, वनप्लस नोर्ड सीई 3 से बहुत आगे है। इसलिए अगर आप एक बेहतरीन कैमरा वाला डिवाइस ढूंढ़ रहे हैं तो आपके लिए इन दोनों फोन में से रेडमी नोट 13 प्रो 5जी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40: एक की कीमत कम तो दूसरे में कैमरा, बैटरी जबरदस्त, कौन है आपके लिए बेस्ट?

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी (2,500 mAh की डुअल सेल) है, जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें लगी नॉन रिमूवेबल है। यानी आप इसे बाहर नहीं निकाल सकते हैं। दूसरी ओर, रेडमी नोट 13 प्रो 5जी में बड़ी 5100 mAh की बैटरी है, जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 13 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 3 5G: कीमत और कलर ऑप्शन
रेडमी ने अपने Note 13 Pro 5G फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें इसके बेस वेरिएंट (8GB+128GB) की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि, 8GB+256GB और 12GB+256 वेरिएंट की कीमत क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है। दूसरी ओर, OnePlus Nord CE 3 5G दो वेरिएंट- 8 GB RAM + 128 GB और 12 GB RAM + 256 GB में आता है। दोनों वेरिएंट की क्रमशः 24,999 रुपये और 27,999 रुपये है। अब, कीमत की तुलना करें तो दोनों डिवाइस के 12GB रैम वेरिएंट की कीमत समान है। हालांकि, 8GB+128GB वेरिएंट कीमत में वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी आगे है। यानी इसकी कीमत रेडमी नोट 13 प्रो 5जी से ज्यादा है।

जहां तक बात कलर ऑप्शन की है तो रेडमी नोट 13 प्रो 5जी आपको तीन ऑप्शन- coral purple, Arctic white और midnight black में मिल जाएगा। वहीं, Redmi Note 13 Pro 5G को आप Aqua Surge और Gray Shimmer में खरीद सकते हैं।

किसे खरीदना बेहतर रहेगा?
कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि कीमत के मामले में रेडमी नोट 13 प्रो 5जी एक बेहतर फोन हो सकता है। साथ ही इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है जिससे यूजर्स एक बेहतर फोटो क्लिक कर सकते हैं। हालांकि, दोनों फोन एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हैं। इसलिए आप अपने अनुसार, फोन को खरीदने के लिए सेलेक्ट करें।

यहां हम किसी भी फोन को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि आपका बजट क्या है और कैसा स्पेसिफिकेशन चाहते हैं। अंत में, इस बात का ख्याल रखें कि रेडमी नोट 13 प्रो 5जी अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसकी सेल 10 जनवरी से शुरू होगी।

5379487