Logo
Redmi Note 13R Launch: रेडमी ने चुपके से अपना एक पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह नया फोन Redmi Note 13R है, जो 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 5,030mAh बैटरी और भी बहुत कुछ के साथ आता है।

Redmi Note 13R Launch: रेडमी ने चीन में रेडमी नोट 13 सीरीज के एक नए मॉडल को लॉन्च किया है, जिसका नाम Redmi Note 13R है। इससे पहले कंपनी चीन में इस लाइनअप में चार मॉडल- स्टैंडर्ड, प्रो, प्रो प्लस और आर-प्रो को लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में में अब, रेडमी नोट 13 सीरीज में कुल 5 मॉडल शामिल हो गए।लेटेस्ट मॉडल Redmi Note 13R, Note 13R Pro का टोन-डाउन वेरिएंट है। कंपनी ने इसे पिछले साल के नोट 12आर के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च की है। आइए नए पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 13R के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रेडमी नोट 13 आर में FHD+ रेजोल्यूशन और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.79 इंच बड़ी LCD डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90Hz के बजाय हाई 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

कैमरे के मोर्चे पर, Redmi Note 13R में पुराने मॉडल के समान डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 2MP मैक्रो लेंस के साथ 50MP का मेन सेंसर शामिल है। हालांकि, Note 12R में 5MP की तुलना में लेटेस्ट मॉडल में अपग्रेडेड 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः iQOO Z9x 5G और realme P1 फोन में भयंकर कॉम्पिटिशन, लेकिन बेस्ट कौन- सा है? जानें

Redmi Note 13R में भी Note 12R के समान Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। जबकि, Note 12R में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज क्षमता है। नया फोन 33W तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी से लैस आता है, जो बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रदान करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, डिवाइस हाइपरओएस-आधारित एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है।

यह भी पढ़ेंः Honor 200 Series की इस दिन होगी एंट्री, कंपनी ने की लॉन्च डेट कंफर्म, चेक करें Details

Redmi Note 13R की कीमत और उपलब्धता
कंपने रेडमी नोट 13 आर के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 युआन (लगभग 16,139 रुपए) रखी है। जबकि, टॉप-एंड मॉडल 12GB + 512GB की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,840 रुपए) है। यह फोन चीन में सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और आइस क्रिस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। एक बार फिर आपको बता दें कि रेडमी ने इस फोन वर्तमान में सिर्फ चीन में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि इसे वैश्विक बाजारों में भी पेश किया जा सकता है।

5379487