Logo
Redmi Note 14 Pro Series Launch date: रेडमी 26 सितंबर को Redmi Note 14 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा। यह लाइनअप कई बड़े अपग्रेड के साथ आएगा।

Redmi Note 14 Pro Series Launch date: शाओमी (Xiaomi) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Redmi Note 14 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स को 26 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि Redmi Note Seres में बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। खासकर डिवाइस की क्वालिटी, ड्रॉप रेजिस्टेंस और वॉटरप्रूफ फीचर्स में सुधार किए गए हैं।

Redmi Note 14 Pro Series की खासियत
Xiaomi ने यह भी बताया है कि Redmi Note 14 Pro Seres ने TUV SUD IP66/IP68/IP69 टेस्ट पास कर लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज के स्मार्टफोन्स ने SUD 2-मीटर 24 घंटे का वॉटरप्रूफ टेस्ट भी पार किया है। खास बात यह है कि पहली बार कंपनी ने फोन की पहली बिक्री पर फ्री 'वॉटर इन्ग्रेस प्रोटेक्शन' भी ऑफर करने का वादा किया है।

इसके अलावा, इस सीरीज के स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन है, जो 1.8-मीटर अल्ट्रा-हाई-स्ट्रेंथ ड्रॉप टेस्ट को भी पास कर चुकी है। कंपनी ने घोषणा की है कि पहली सेल में फ्री 'ब्रोकन स्क्रीन इंश्योरेंस' भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G का नया फेदर पिंक वेरिएंट भारत में लॉन्च, मात्र 10,999 रुपए में खरीदें

कैमरा फीचर्स
टीजर के अनुसार, Redmi Note 14 Pro+ मॉडल में 50MP का मेन कैमरा होगा, जो OIS (Optical Image Stabilization) और f/1.6 अपर्चर के साथ आएगा। इसके अलावा, इसमें 60mm f/2.2 मिड-फोकस लेंस भी दिया जाएगा, जिससे फोटो क्वालिटी और बेहतर होगी।

कलर्स ऑप्शन
Redmi Note 14 Pro को चार आकर्षक कलर्स: Twilight Purple, Phantom Blue, Mirror Porcelain White, और Midnight Black csx पेश किया जाएगा। वहीं, Redmi Note 14 Pro+ तीन कलर्स: Star Sand Blue, Mirror Porcelain White, और Midnight Black में आएगा।

Redmi Note 14 Pro Series की क्या होगी कीमत?
वर्तमान में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Redmi Note 14 Pro Series के डिवाइस की कीमत की पुष्टि नहीं की है। लेकिन संभावना है कि भारत में Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत 23,990 हजार रुपए (Xiaomi Redmi Note 14 Pro 5G expected price in India is ₹23,990) होगी।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Redmi Buds 6 TWS इयरबड्स की भी होगी एंट्री
26 सितंबर को होने वाले इवेंट में Xiaomi अपने Redmi Buds 6 TWS इयरबड्स को भी पेश करेगा। इयरबड्स में डुअल सिरेमिक यूनिट्स, फ्लैगशिप साउंड क्वालिटी, 49dB नॉइज कैंसलेशन, और कुल 42 घंटे की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स होंगे।

jindal steel jindal logo
5379487