Redmi Pad SE 4G Launch: Xiaomi ने अपने ऑनलाइन इवेंट में कंपनी के लेटेस्ट टैबलेट Redmi Pad SE 4G को लॉन्च किया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.7 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है और यह MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है। इस टैबलेट की शुरुआती कीमत भी महज 9,999 रुपए रखी गई है। चलिए इसके बारे में जानते हैं सबकुछ...
Redmi Pad SE 4G Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जैसा कि नाम से पता चल रहा होगा कि रेडमी का यह एक 4G टैबलेट है। यानी आपको इसमें 5जी नेटवर्क का सपोर्ट नहीं मिलेगा। लेकिन बाकि सभी स्पेक्स और फीचर्स दमदार हैं, जो आपको आकर्षित कर सकते हैं।
रेडमी के इस टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस है और इसमें 8.8mm स्लीक डिजाइन है। इस टैबलेट का वजन 370g है। Redmi Pad SE 4G में 6650mAh की बैटरी है, लेकिन यह USB टाइप-C पोर्ट के जरिए केवल 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यानी इसे चार्ज करने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है। इसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा है और यह माइक्रोएसडी एक्सपेंशन स्लॉट के साथ भी आता है।
इस टैबलेट में सामने की तरफ 8.7 इंच बड़ी स्क्रीन है, जो HD+ (1340 x 800 pixel) रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और HBM मोड में 600 nits तक पीक ब्राइटनेश ऑफर करती है। यह डिस्प्ले TÜV Rheinland सर्टिफाइड Low Blue Light (Software Solution), TÜV Rheinland Flicker Free सर्टिफिकेशन, Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
यह Octa Core MediaTek Helio G85 12nm processor (Dual 2GHz Cortex-A75 + Hexa 2GHz 6x Cortex-A55 CPUs) के साथ आता है, जो 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU के साथ आता है। प्रोसेसर को 4GB LPDDR4x RAM रैम और 64GB / 128GB eMMC 5.1 storage के साथ जोड़ा गया है, जिसे microSD की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें आपको Dual SIM (nano + nano + microSD) का सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Pad SE 4G टैबलेट HyperOS के साथ Android 14 पर काम करता है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का रियर कैमरा और f/2.2 aperture अपर्चर वाला 5MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें face unlock की सुविधा मिलता है।
Redmi Pad SE 4G Launch: कीमत और उपलब्धता
Redmi Pad SE 4G की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है, जो 4GB + 64GB मॉडल के लिए है। यह 4GB + 128GB वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है। रेमी पैड SE 4G कवर जो क्विक स्टैंड के तौर पर भी काम करता है, उसकी कीमत 999 रुपए है।
The stylish #RedmiPadSE4G 'Cover' – not only does it look spectacular, but it also keeps your pad safe and sleek | Starting at Rs. 999
— Redmi India (@RedmiIndia) July 29, 2024
First sale on 8th August, 12pm: https://t.co/YXECzkhuui#ReadyForAction pic.twitter.com/fQ4F1fyj69
टैबलेट को Forest Green, Ocean Blue और Urban Grey जैसे कलर ऑप्शन्स में पेश किया है और यह 8 अगस्त से Flipkart, mi.com और श्याओमी रिटेल पर उपलब्ध होगा। रेडमी ने ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट देने का वादा किया है। जिसका मतलब है कि आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस टैबलेट को 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर अपना सकेंगे।