Logo
Redmi K70 Series : शाओमी की रेडमी K70 सीरीज ने कमाल कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के करीब 20 लाख मोबाइल फोन बेच दिए हैं। बेचने की अवधि सिर्फ 2 महीने है। 

Redmi K70 Series : रेडमी अपने शानदार फीचर्स और बजट रेंज के लिए जाना जाता है। कंपनी ने 2023 दिसंबर में Redmi K70 सीरीज के Redmi K70 और Redmi K70 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया। 1 दिसंबर को इस सीरीज की सेल शुरू हुई थी। कंपनी की K-सीरीज ने 60 दिनों के भीतर बेची गई 2 मिलियन यूनिट को पार कर लिया है। आज, ब्रांड ने अपने वीबो हैंडल के माध्यम से पुष्टि की है कि उसने Redmi K70 सीरीज की 20 लाख यूनिट सेल कर दी है। 

हर दिन बेचे 20 हजार से ज्यादा मोबाइल 

15 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच कुल 46 दिनों में रेडमी K70 सीरीज ने 1 मिलियन यूनिट की सेल की। यानी हर दिन 20 हजार से ज्यादा मोबाइल बेचे गए हैं। 

स्टोरेज वेरिएंट के मुताबिक Redmi K70 और K70 Pro की कीमत 

इन दोनों स्मार्टफोन्स को 4 कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। जिसमें ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर, बैम्बू मून ब्लू और लाइट पर्पल शामिल है। 

Redmi K70 वेरिएंट्स की कीमतें 

12GB 256GB 29,700
16GB 256GB 32,100
16GB 512GB 35,300
16GB 1TB 40,000

वहीं, Redmi K70 Pro का स्टैंडर्ड वेरिएंट 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ 39,300 रुपए से शुरू होता है। 

अब जान लीजिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स

दोनों फोन्स में 6.67 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120 रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है। HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Redmi K70 में स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 SoCo दिया गया है। जबकि Redmi K70 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। दोनों मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी मिलती है. वहीं, 120W का फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

 
 

5379487