Logo
Reliance Jio New Plan: रिलायंस जियो ने नया किफायती प्लान किया है। इस प्लान के साथ मात्र ₹12/दिन की कीमत पर पूरे 90 दिनों के लिए Zee5 और SonyLiv का फ्री एक्सेस मिलेगा।

Reliance Jio New cheapest plan: रिलायंस जियो भारत की एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी में से एक है, जिसके पास वर्तमान में करीब बेस 460 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है। इसके चलते कंपनी समय-समय पर अपने सभी ग्राहकों के बजट और जरूरत के अनुसार कई नए किफायती और लंबी अवधि के प्लान लेकर आता है। इसी कड़ी में जियो ने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए नया किफायती प्लान पेश किया है, जो पूरे 84 दिन की वैद्यता के साथ है।

दिलचस्प बात है कि यह प्लान जियो का एकमात्र प्लान है जिसके साथ ग्राहकों को  Zee5 और SonyLiv जैसे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री में एक्सेस भी मिलेगा। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बढ़िया होगा, जो अपने पसंदीदा शोज़ को मोबाइल पर देखना पसंद करते हैं, वे इन चैनल्स को उनके OTT प्लेटफ़ॉर्म्स Zee5 और SonyLiv के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। आइए अब Reliance Jio के इस लेटेस्ट प्रीपेड प्लान के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

ये भी पढ़े-ः Jio यूजर्स की मौज: मात्र ₹100 में उठा सकेंगे IPL 2025 सीजन का मजा, साथ मिलेंगे ये फायदे

Jio Rs 1,049 रिचार्ज प्लान
Reliance Jio का नया किफायती प्लान Rs 1,049 की कीमत पर पेश किया गया है, जो पूरे  84 दिनों की वैद्यता के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है। साथ ही हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा। 

इसके अतिरिक्त, प्लान में 50GB JioAI Cloud स्टोरेज और 90 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। सब्सक्राइबर्स को JioTV मोबाइल ऐप के माध्यम से Zee5 और SonyLIV का भी एक्सेस मिलेगा। एक बार जब यूजर्स अपने फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) डेटा लिमिट तक पहुंच जाते हैं, तो इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाएगी।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि Jio फिलहाल JioHotstar का मुफ्त एक्सेस एक सीमित समय के लिए दे रहा है। यह प्रमोशन पहले 31 मार्च 2025 तक समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

ch ad
5379487