MyJio App Feature: टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल और VI के बाद अब रिलायंस जियो ने भी अपने MyJio ऐप में स्पैम कॉल और SMS से सुरक्षा के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को स्पैम और अनवांटेड कॉल-मैसेज ब्लॉक करने में मदद करेगा। खास बात है कि जियो का यह नया स्पैम मैनेजमेंट फीचर फेक मैसेज को ब्लॉक करता हैं, लेकिन महत्वपूर्ण और जरूरी अपेडेट्स जैसे-OTP, बैंक से मिलने वाले SMS इससे प्रभावित नहीं होते हैं।
इसके अलावा टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम और फर्जी मैसेज-कॉल से बचने के लिए नए उपया भी पेश किए हैं। इसी कड़ी में 1 दिसंबर को टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल मैसेज के लिए सख्त ट्रेसेबिलिटी प्रोटोकॉल लागू करने होंगे। चलिए अब MyJio ऐप के इस लेटेस्ट स्पैम मैनेजमेंट फीचर के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेः- साइबर ठगों की होगी छुट्टी!: VI लाया नया AI बेस्ड सॉल्यूशन, स्पैम SMS पर तुरंत अलर्ट करेगा; जानें कैसे
अनचाही कॉल और SMS को ब्लॉक करना हुआ आसान
MyJio ऐप का या नया फीचर यूज़र्स को स्पैम मैसेज और कॉल मैनेज करने की सुविधा देता है। यूज़र्स ऐप के जरिए सभी प्रमोशनल कंटेंट और स्पेसिफिक मैसेज को ब्लॉक कर सकेंगे। इस बीच, OTP और अन्य नोटिफ़िकेशन जैसे महत्वपूर्ण मैसेज यूज़र की प्राथमिकताओं के अनुसार उन्हें मिलते रहेंगे।।
MyJio ऐप पर स्पैम कॉल्स और SMS को कैसे ब्लॉक करें?
- अपने फोन पर MyJio ऐप खोलें (या यदि इंस्टॉल नहीं है तो इसे इंस्टॉल करें)।
- ऐप के मेन्यू में "More" ऑप्शन पर जाएं।
- "Do Not Disturb (DND)" ऑप्शन को सेलेक्ट करें ताकि अनवांटेड कम्यूनिकेशन को ब्लॉक किया जा सकें।
- "Full Block" या "Promotional Communication Block" चुनें।
- अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कॉल्स और संदेशों को ब्लॉक या अनुमति देने के लिए सेटिंग्स कस्टमाइज़ करें।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके, जियो यूज़र्स अपने संचार पर कंट्रोल पा सकते हैं और परेशानी मुक्त मोबाइल एकस्पीरिंस का आनंद ले सकते हैं। यह फीचर न केवल स्पैम को ब्लॉक करता है बल्कि उपयोगकर्ताओं को फ़िशिंग कॉल्स और धोखाधड़ी से भी सुरक्षित रखता है।
TRAI के नए दिशा-निर्देश:
इस अपडेट के साथ ही, भारतीय टेलीफोन नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए नए नियम लागू किए है। इनके तहत 1 दिसंबर से, सभी टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल मैसेज के लिए सख्त ट्रेसबिलिटी प्रोटोकॉल्स पेश किए हैं। सरल शब्दों में कहें तो ट्राई ने कंपनियों द्वारा यूजर्स को भेजे जाने वाले सभी मैसेज को ट्रैक करने के लिए सिस्टम सिस्टम डेवलप करना होगा। इसका उद्देश्य स्पैम और फ़िशिंग जैसी गतिविधियों पर नकेल कसना है। साथ ही TRAI की कोशिश है कि टेलीकॉम प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स के साथ किसी भी तरह का फ्रॉड न हो और इनका दुरुपयोग न हो।