Samsung F15 5G : सैमसंग के सस्ते फोन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल कंपनी Samsung Galaxy F15 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है। सैमसंग के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आप लान्चिंग प्रोग्राम को देख सकते हैं।
यहां आपको बता दें कि कंपनी ने पहले बता दिया था कि फोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए हो सकती है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। बैंक ऑफर मिलने पर इसे 1500 रुपए कम में खरीद सकते हैं। फोन में 6000 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के कैमरे सहित कई फीचर मिलेंगे। फोन के साथ 4 बड़े एंड्रॉयड अपडेट और 5 सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें : Oppo Reno 10 Pro 5G : ओप्पो का धांसू 5G मोबाइल 7 हजार सस्ता, स्टॉक खत्म होने से पहले कर दें ऑर्डर
The #Samsung Galaxy F15 5G boasts a 6.67" 120Hz AMOLED display, a MediaTek Dimensity 6100+ processor, 4GB RAM, 128GB storage, a 50MP triple rear camera, and a 6000mAh battery with 25W fast charging. It runs Android 14 with Samsung's One UI on top with 5yrs of security updates. pic.twitter.com/1ohy4QLtRd
— Technoterian (@technoterian) March 1, 2024
इसे भी पढ़ें : Budget Laptop 2024 : हो जाइए बेफिक्र, 25 हजार से कम कीमत पर मिल रहे ये ब्रांडेड लैपटॉप
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 90 Hz का रिफ्रेश रेट आएगा। कंपनी फोन में 4 जीबी से लेकर 6 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दे रही है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+चिपसेट प्रोसेसर होगा। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, मोबाइल के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।