Samsung Galaxy A15 5G Price Cut: सैमसंग ने अपने किफायती स्मार्टफोन Galaxy A15 5G को दिसंबर 2023 में भारत में ₹17,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में ₹2,500 की कटौती की, जिससे अब यह स्मार्टफोन ₹15,499 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Samsung का यह स्मार्टफोन 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट और 50MP के प्राइमरी कैमरा जैसे और भी कई दमदार फीचर्स से लैस आता है। आइए ऑफर्स और फोन के खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कटौती के बाद Samsung Galaxy A15 5G की क्या है नई कीमत?
Galaxy A15 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत ₹17,999 थी, लेकिन ₹2,500 की कटौती के बाद अब यह ₹15,499 में मिल रहा है। इसके अलावा, 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट्स की कीमत अब ₹16,999 और ₹19,999 हो गई है। यह ध्यान रखें कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध है।
ऐसे हैं Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग Galaxy A15 में 6.5-इंच की FHD+ 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra पर बंपर ऑफर, जल्द करें सस्ते में ऑर्डर
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह डिवाइस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि, इस फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट Android 14-बेस्ड One UI 5 पर काम करता है और कंपनी ने इसे चार प्रमुख OS अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।