Logo
Samsung Galaxy A56 5G: सैमसंग जल्द ही अपना नया Galaxy A56 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसमें 45W चार्जिंग, Exynos 1580 प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल कैमरा मिलेगा। जानें लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी।

Samsung Galaxy A56 5G: सैमसंग का आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A56 5G चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। यह फोन अपने पुराने Galaxy A55 5G फोन के मुकाबले चार्जिंग, परफॉर्मेंस, और कई बड़े बदलाव के साथ आएगा।

Samsung Galaxy A56 5G के चार्जिंग में बड़ा अपग्रेड
3C सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि Samsung Galaxy A56 5G (मॉडल नंबर SM-A5660) में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। यह इसके पुराने A55 5G के 25W चार्जिंग की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। हालांकि, सैमसंग के फ्लैगशिप फोनों में 25W और 45W चार्जिंग के बीच वास्तविक चार्जिंग समय में ज्यादा फर्क नहीं देखा गया है।

Galaxy A56 5G में Exynos 1580 चिपसेट का उपयोग किए जाने की उम्मीद है, जो यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चिपसेट का परफॉर्मेंस Snapdragon 888 के समान हो सकता है, जो पहले सैमसंग S21 Ultra में इस्तेमाल हुआ था।

Geekbench पर भी हो चुका है लिस्ट
पिछले महीने Galaxy A56 5G फोन Geekbench पर दिखाई दिया था। गीकबेंच पर इसने सिंगल-कोर पर 1341 और मल्टी-कोर पर 3836 स्कोर हासिल किया। यह स्कोर Galaxy A55 5G के Exynos 1480 चिपसेट से काफी बेहतर है, जो क्रमशः 1100 और 3400 स्कोर करता है।

यह भी पढ़ें: ASUS ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कैमरा सेटअप और अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy A56 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP+12MP+5MP कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का नया फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है।

लॉन्चिंग और संभावित कीमत
Galaxy A56 5G के 2025 में Galaxy S25 के लॉन्च के बाद बाजार में आने की उम्मीद है। कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभावना है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 39,999 रुपए हो सकती है।

5379487