Logo
Samsung Galaxy A Series Launch: सैमसंग ने अपनी नई Galaxy-A सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 फोन शामिल है।

Samsung Galaxy A Series Launch: सैमसंग की मोस्ट अवेटेड Galaxy-A सीरीज आखिरकार भारत सहित ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज में Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 और  Galaxy A26 को लॉन्च किया है। इन तीनों फोन में 6.7-इंच का FHD+ 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले है। गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 में 1200 निट्स HBM और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोरट मिलचा है।

सैमसंग ने इन नए हैंडसेट को बढ़ती AI टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। जिसके चलते इन फोन की मुख्य खासियत इनके एडवांस AI टूल्स है, जो आपको सर्च से लेकर कैमरा फोटो तक आपके कई कामों को आसान बना देंगे। आइए अब इन तीनों नए फोन के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Samsung Galaxy A56: स्पेसिफिकेशन

  1. डिस्प्ले- फोन में 6.7-इंच FHD+ Super AMOLED Infinity-O HDR डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स HBM (हाई ब्राइटनेस मोड), 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass Victus+ सुरक्षा के साथ आता है। 
  2. प्रोसेसर- इसमें Exynos 1580 4nm प्रोसेसर है, जो AMD Xclipse 540 GPU से लैस है। 
  3. रैम और स्टोरेज- फोन में 8GB / 12GB RAM, 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज है। 
  4. सॉफ्टवेयर- फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर रन करता है। 
  5. कैमरा- फोटोग्राफी के 50MP रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर), OIS, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2), 5MP मैक्रो सेंसर (f/2.4), LED फ्लैश शामिल है। सेल्फी के लिए 12MP फ्रंट कैमरा दिया है। 
  6. बैटरी- 5,000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग है। 

Samsung Galaxy A36 स्पेसिफिकेशन:

  1. डिस्प्ले- 6.7-इंच FHD+ Super AMOLED Infinity-O HDR डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स HBM, 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass Victus+ सुरक्षा से लैस है। 
  2. प्रोसेसर- फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 6nm प्रोसेसर है, जो Adreno 710 GPU चिप से लैस है। 
  3. स्टोरेज- रैम- फोन में तीन स्टोरेज ऑप्शन - 6GB / 8GB / 12GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज मिलते है।
  4. कैमरा- 50MP रियर कैमरा (f/1.8), OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2), 5MP मैक्रो सेंसर (f/2.4) है। वहीं सेल्फी के लिए 12MP फ्रंट कैमरा है। 
  5. बैटरी-  पावर के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Samsung Galaxy A26 स्पेसिफिकेशन:

  1. डिस्प्ले- 6.7-इंच FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है। 
  2. प्रोसेसर- Exynos 1380 प्रोसेसर, Mali-G68 MP5 GPU पर रन करता है। 
  3. स्टोरेज- 6GB / 8GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज, माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 1TB तक एक्सपेंडेबल किया जा सकता है। 
  4. कैमरा- 50MP रियर कैमरा (f/1.8), OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2), 2MP मैक्रो सेंसर (f/2.4)है। साथ में 13MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
  5. बैटरी- फोन में 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग है। 

कीमत और उपलब्धता:
इन सभी वेरिएंट्स की भारतीय कीमत 3 मार्च 2025 को सामने आएगी। हालांकि ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy A56 5G की कीमत USD 499.99 (लगभग 43,735 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Samsung Galaxy A36 5G की कीमत USD 399.99 (लगभग 34,990 रुपये) है। Samsung Galaxy A26 5G की कीमत USD 299.99 (लगभग 26,240 रुपये) है।ये फोन मार्च से ग्लोबली उपलब्ध होंगे। इस बार, गैलेक्सी A56 5G इस साल के अंत में अमेरिका में उपलब्ध होगा।

jindal steel jindal logo
5379487