Logo
Samsung Galaxy F05, M05: सैमसंग जल्द ही अपने दो नए- गैलेक्सी एफ 05 और एम 05 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इन दोनों डिवाइस को अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है।

Samsung Galaxy F05, M05: सैमसंग ने 10 जुलाई को पेरिस में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने कई नए डिावइस लॉन्च किए। जिनमें फोल्डेबल फोन, स्मार्टवॉच, स्मार्टरिंग शामिल है। अब, वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन साइट पर सैमसंग के दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को देखा गया है। ये दोनों अपकमिंग फोन- गैलेक्सी F05 और गैलेक्सी M05 हैं। दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए सैमंसग गैलेक्सी A05 और A05s का उत्तराधिकारी होंगे।

Samsung Galaxy F05 और M05 जल्द हो सकते हैं लॉन्च
वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि F05 और M05 दोनों ही डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे। सर्टिफिकेशन प्रक्रिया आमतौर पर फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले होती है, इसलिए इन मॉडलों की उपस्थिति से पता चलता है कि यह जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकते हैं।

F05 और M05 के मॉडल नंबर क्रमशः SM-E055F/DS और SM-M055F/DS हैं। "DS" अक्षर डुअल-सिम कार्ड को दर्शाता है, जिससे यूजर्स एक ही डिवाइस पर दो सिम कार्ड एक्टिव रख सकेंगे।

वाई-फाई और डुअल-सिम सपोर्ट के अलावा, F05 और M05 के बारे में अभी ज्यादा विवरण सामने नहीं आए हैं। हालांकि, यह संभावना है कि ये फोन गैलेक्सी A05 के समान स्पेसिफिकेशन साझा करेंगे। तो आइए सैमसंग गैलेक्सी A05 के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

ऐसे हैं Samsung Galaxy A05 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A05 में सामने की तरफ 6.7 इंच का इनफिनिटी-U डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है और इसके बजाय यह फ्रंट पर 8MP सेल्फी स्नैपर के जरिए फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ लेंस का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी यूनिट से लैस है। हैंडसेट Android 13-आधारित OneUI 5.1 Core पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी A05 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं।

Samsung Galaxy A05 की क्या है कीमत?
सैमसंग का यह स्मर्टफोन भारतीय बाजार में ₹7,799 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसे लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

5379487