Logo
Samsung Galaxy F05 Price: लॉन्च के कुछ दिन बाद ही Samsung Galaxy F05 की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है। यह डिवाइस 7 हजार रुपए से भी कम में मिल रहा है।

Samsung Galaxy F05 Price: सैमसंग ने हाल ही में अपने Galaxy F05 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। यह डिवाइस 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस फोन को 7,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही इस फोन की कीमत घट गई। अब यह डिवाइस 7 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन में शानदार फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy F05 की कीमत हुई  कम
कंपनी ने इस फोन को सिंगल 64GB स्टोरेज और 4GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। हालांकि, यह डिवाइस अब फ्लिपकार्ट पर महज ₹6,499 में मिल रहा है। इसके अलावा, आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की साइट पर 27 सितंबर से बिग बिलियन डे सेल शुरू हो रही है। संभावना है कि इस सेल में यह स्मार्टफोन और भी कम दाम में उपलब्ध हो सकता है। लेकिन इससे पहली यह डिवाइल शानदार डील के साथ सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अब आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स जान लेते हैं।

Samsung Galaxy F05
Samsung Galaxy F05 Price

Samsung Galaxy F05 के स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी F05 में 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन है और यह MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस  है, जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन अतिरिक्त 4GB तक रैम विस्तार और माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक स्टोरेज विस्तार का समर्थन करता है।

यह भी पढ़ें: Infinix का पहला फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

यह डिवाइस Android 14-आधारित One UI 5 पर काम करता है। कंपनी ने इसे दो OS अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है। इसमें USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए, यह फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e 25 सितंबर को होगा लॉन्च, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर के बारे में जानें, कीमत होगी इतनी

कैमरे के मोर्चे पर, सैमसंग गैलेक्सी F05 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच के अंदर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिससे शानदार सेल्फी कैप्चर किया जा सकता है।

5379487