Logo
Samsung Galaxy M35 5G: यह स्मार्टफोन भारत में 17 जुलाई को लॉन्च होगा और Amazon के माध्यम से उपलब्ध होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि कर दी है।

Samsung Galaxy M35 5G: सैमसंग 17 जुलाई को भारत में गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। यह पिछले साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी M34 का उत्तराधिकारी है। Amazon पर उपलब्ध माइक्रोसाइट से पुष्टि होती है कि यह आने वाला डिवाइस बिक्री के लिए इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। माइक्रोसाइट इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का भी खुलासा किया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G: ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M35 5G में एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन होगा, जिसमें सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। बैक पैनल पर तीन वर्टिकल स्टैक्ड सेंसर हैं, जिसमें 50MP OIS कैमरा, 2MP मैक्रो और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं।

सामने की तरफ, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बेजल से घिरा एक सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट डिस्प्ले है। स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला sAMOLED पैनल है। इतना ही नहीं डिवाइस को खरोंच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

माइक्रोसाइट यह भी पुष्टि करती है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस होगा। डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग के लिए 6,000mAh की बैटरी यूनिट होगी। इसके अलावा, ये भी कहा गया है कि फोन को चार साल के लिए OS अपडेट और सुरक्षा पैच मिलेगा। यह सैमसंग वॉलेट और टैप-एंड-पे फीचर के साथ भी आएगा।

तीन कलर में होगा उपलब्ध (Samsung Galaxy M35 5G Launch date In India)
सैमसंग गैलेक्सी M35 5G लाइट ब्लू, डार्क ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अब, केवल स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता (Samsung Galaxy M35 5G Price In India) का खुलासा होना बाकी है। जो कंपनी 17 जुलाई को लॉन्च के दौरान करेगी। हम इसके लॉन्च को भी कवर करेंगे। इसलिए इस फोन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487