Samsung Galaxy M56 Launched: सैमसंग भारतीय मार्केट में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M56 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लंबे समय से अफवाहों में रहने के बाद ब्रांड ने आखिरकार अधिकारिक तौर हैंडसेट की लॉन्च की पुष्टि की है। नए मिड रेंज डिवाइस की रिलीज़ डेट अगले सप्ताह निर्धारित की गई है।
यह हैंडसेट अपने अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन और प्रीमियम लुक से सभी के दिलों पर छाने वाला है। साथ ही इसकी एक और खासियत यह है कि यह बजट रेंज में भी शानदार 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम और AI एडिटिंग टूल कई तगड़े फीचर्स भी ऑफर कर रहा है। तो चलिए भारत में आने वाले सैमसंग के इस नए फोन के बारें में डिटेल से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः OPPO Enco Free4 लॉन्च: जबरदस्त साउंड क्वालिटी और AI फीचर्स के साथ आया शानदार ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, जानें कीमत
Samsung Galaxy M56 5G: कब होगा लॉन्च ?
ई-कॉमर्स साइट अमेजन (amazon) ने खास तौर पर सैमसंग Galaxy M56 के लिए एक विशेष लैंडिंग पेज बनाया है। इस लाइव पेज के मुताबकि, Galaxy M56 भारतीय मार्केट में 17 अप्रैल को तहलका मचाएगा। साथ ही इस प्रोमो पोस्टर में गैलेक्सी M56 को सैमसंग का सबसे पतला फोन होने का दावा किया गया है। इसके अलावा फोन के एडवांस AI टूल्स , कैमरा फीचर्स, ड्यूरेबिलिटी जैसे तमाम स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है।
Samsung Galaxy M56 5G speacification
दक्षिण कोरियाई टेक सैमसंग के नए गैलेक्सी M56 में अल्ट्रा स्लिम 7.2 मिमी बॉडी होगी। लेकिन इसके पतले फॉर्म फैक्टर के बावजूद, डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
ये भी पढ़े-ः HONOR 400 Lite: AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 5230mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है कीमत
इस बॉडी में प्रोटेक्शन के लिए आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ ग्लास भी है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50MP का मुख्य सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सैमसंग ने एडवांस्ड नाइटोग्राफी पिक्चर (Advanced Nightography picture) मोड के साथ-साथ ऑब्जेक्ट इरेज़र (Object Eraser), एडिट सजेशन (Edit Suggestions) और इमेज क्लिपर (Image Clipper) जैसे एडवांस AI एडिटिंग टूल्स को भी टीज़ किया है।
सामने की तरफ, इस मॉडल में सुपर AMOLED+ डिस्प्ले होगा जो पतले बेज़ल और ब्राइट पैनल देने का वादा करता है। हालांकि अन्य डिटेल्स अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी M56 को हाल ही में Exynos 1480 SoC और SM-M566B मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। लोकप्रिय बेंचमार्किंग प्लेटफ़ॉर्म को 8GB RAM और Android 15 OS आधारित One UI 7 कस्टम स्किन के साथ लिस्ट किया गया था।