Logo
Samsung Galaxy Tab S10 Pre Booking: सैमसंग ने मंगलवार को बिना नाम का जिक्र किए लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट की प्री बुकिंग लिंक को लाइव कर दिया है। कस्टमर्स इसे सिर्फ 1000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे रिजर्व कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 Pre Booking: सैमसंग ने भारत में अपने आगामी फ्लैगशिप Galaxy Tab S10 series को लॉन्च करनी की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस लेटेस्ट टैबलेट को 26 सितंबर को भारत समेत अन्य बाजारों में पेश कर सकती हैं। ऑफिशियल लॉन्च से पहले सैमसंग ने डिवाइस की प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दी है जिसमें कस्टमर्स को 3499 रुपये का फायदा होने वाला है।

बता दें, कंपनी ने मंगलवार को बिना नाम लिए अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट की प्री बुकिंग लिंक को लाइव कर दिया है। लेकिन लीक से पता चलता है कि ब्रांड गैलेक्सी टैब एस10, टैब एस10+ और टैब एस10 अल्ट्रा टैबलेट लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। चलिए अब इस टैबलेट को प्री-रिजर्व करने का तरीका भी जान लेते हैं। 

ये भी पढ़ेः- Realme NARZO 70x पर गजब डील: ₹2250 की भारी छूट के साथ खरीदें 8GB रैम वाला फोन; चेक करें नई कीमत 

Galaxy Tab S10 series को प्री-रिजर्व कैसे करें?
पनी ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी टैबलेट की प्री-बुकिंग लिंक को आज से लाइव कर दिया है। नए गैलेक्सी टैबलेट को प्री-रिजर्व करने के लिए, ग्राहकों को 1,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा। प्री-रिजर्व करने वालों को यूजर्स को 3499 रुपये का फायदा होने वाला है। इस अर्ली एक्सेस ऑफ़र के तहत यूजर्स को 3499 रुपये की कीमत वाला 45W का ट्रैवल एडाप्टर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें Inbox S Pen भी बिल्कुल मुफ्त मिलने वाला है।

प्री-रिजर्वेशन प्रक्रिया विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है, जिसमें सैमसंग की वेबसाइट, सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफ़े, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और देश भर के अधिकृत रिटेल स्टोर शामिल हैं।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10+ और टैब S10 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
हाल ही में आई एक लीक के अनुसार, गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2960 x 1848 रिज़ॉल्यूशन, एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग और 930 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 14.6 इंच का बड़ा डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होगा। इसकी तुलना में, गैलेक्सी टैब S10+ में 2800 x 152 रिज़ॉल्यूशन और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला 12.4 इंच का छोटा पैनल होगा।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च: 400 रुपए की छूट के साथ 20 सितंबर से शुरू होगी बिक्री; देखें कीमत-फीचर 

मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoC टैब S10+ और S10 अल्ट्रा को पावर देगा। प्लस मॉडल में 12 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 46W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,090mAh की बैटरी होगी। दूसरी ओर, अल्ट्रा एडिशन में 12 जीबी रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 45W चार्जिंग के साथ 11,200mAh की बैटरी होगी।

गैलेक्सी टैब S10 सीरीज़ में बेहतर ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर सेटअप होगा और उम्मीद है कि इसे पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा, साथ ही इसमें आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम भी होगा। दोनों टैबलेट अल्ट्रा-स्लिम हैं, जिनकी मोटाई क्रमशः 5.4 मिमी और 5.6 मिमी है। डिवाइस के One UI 6.1.1-आधारित Android 14 पर चलने की उम्मीद है। टैब S10 सीरीज़ 26 सितंबर को अलग-अलग बाज़ारों में लॉन्च हो सकती है।

5379487