Logo
Samsung Galaxy A26: सैमसंग ने भारत में नया Galaxy A26 फोन लॉन्च किया है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A26: सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपनी फ्लैगशिप A-सीरीज लाइनअप में एक नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश किया है। इसका नाम Samsung Galaxy A26 है। फोन की शुरुआती कीमत ₹24,999 है। यह 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देने की क्षमता रखता है। मजबूती और टिकाऊपन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन प्रदान करता है। इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल इनफिनिटी-U नॉच है, जिसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है।

डिवाइस Exynos 1380 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह वही चिप है, जिसका इस्तेमाल गैलेक्सी A35 (2023) में किया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। 5,000mAh की बैटरी 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए अब नए Galaxy A26 की कीमत, बैटरी, स्पेसिफिकेशन औरप अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े-ः Vivo T4 5G: 7,300mAh बड़ी बैटरी, 50MP Sony कैमरा और 12GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल

Samsung Galaxy A26: क्या है खास? 
सैमसंग के नए Galaxy A26 फोन में फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। A26 Android 15 पर आधारित One UI 7 पर चलता है और छह साल के सुरक्षा अपडेट का वादा करता है, जिससे यूजर 6 साल तक लैग फ्री परफ्रॉर्मेंस का लुफ्त उठा सकेंगे।  

साथ ही फोन में, इसमें सर्किल टू सर्च और ऑब्जेक्ट इरेज़र जैसे Samsung के AI फ़ीचर भी शामिल हैं। इसके अलावा डिवाइस में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग है। अन्य विशेषताओं में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर और संपर्क रहित भुगतान के लिए NFC समर्थन शामिल हैं। 200 ग्राम वजन और 7.7 मिमी मोटाई वाला यह फ़ोन अपनी बैटरी के आकार को देखते हुए अपेक्षाकृत पतला है।

ये भी पढ़े-ः iQOO का जलवा: धाकड़ Z10 5G के साथ Z10 Turbo एडिशन भी करेगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी

Samsung Galaxy A26: कीमत और उपलब्धता
सैमसंग के नए Galaxy A26 5G के बेस वेरिएंट 8GB+128GB को भारतीय मार्केट में ₹24,999 की कीमत पर पेश किया गया है, जबकि 8GB+256GB वर्शन की कीमत ₹27,999 है। यह फ्लिपकार्ट, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के ज़रिए शानदार ब्लैक, मिंट, व्हाइट और पीच रंग में खरीद के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफ़र में HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए 2,000 रुपये की तत्काल छूट भी शामिल है।
 

5379487