Samsung Galaxy F55 Launch: सैमसंग ने आज यानी 27 मई, 2024 को भारत में अपने पावरफुल गैलेक्सी एफ 55 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 बड़ा डिस्प्ले, 50MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है। यहां इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य सभी डिटेल्स हैं।
Samsung Galaxy F55 की कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने सैमसंग गैलेक्सी एफ 55 को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB की लॉन्च ऑफर कीमत ₹26,999 है। जबकि, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹29,999 और ₹32,999 है। यह फोन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री (Samsung Galaxy F55 on Flipkart) के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F55 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में सामने की तरफ 6.7 इंच बड़ी FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 द्वारा संचालित है, जिसे 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5000mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 45 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एफ 55 में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि, फ्रंट में सेल्फी के लिए भी शानदार 50MP का फ्रंट कैमरा है। इस कैमरे से बढ़िया क्वालिटी में वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।
डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है और कंपनी ने इसे 4 साल के लिए ओएस अपडेट और 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने वादा कर रही है। अन्य खासियतों में इस फोन में यूएसबी 2.0 पोर्ट, वाईफाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, नॉक्स सिक्योरिटी और IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। अंत में, आपको बता दें कि सैमसंग का यह फोन 7.8mm पतला और 180 ग्राम भारी है।