POCO M6 5G Smartphone Sale Starts In India: पोको ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार अपने नए स्मार्टफोन POCO M6 5G को पेश किया था। अब, कंपनी ने इस फोन को आज यानी 26 दिसंबर, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और कई अन्य दमदार फीचर्स से लैस आता है। पोको के इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। नीचे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।
POCO M6 5G के स्पेसिफिकेशन
बजट फोन में 6.74-इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सबसे खास बात है ये है कि इस फोन में 8 जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है जिसका मतलब है कि फोन के रैम को अधिकतम 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे के मोर्चे पर पोको एम 6 5जी स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ओएस आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एआई फेस अनलॉक, स्प्लैश और डस्ट प्रतिरोध और ब्लूटूथ 5.3 जैसे खासियतें उपलब्ध हैं।
POCO M6 5G: कीमत और ऑफर
यह कुल तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 13,499 INR रुपये है। फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। जहां तक ऑफर्स की बात है तो ब्रांड आज यानी 26 दिसंबर को डिवाइस खरीदने वाले ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 1,000 रुपये की छूट दे रहा है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक में अपना बना सकते हैं।