Logo
Smartphones Sale: 5 जून को भारतीय बाजार में तीन धाकड़ स्मार्टफोन की सेल शुरू होने वाली है। इसमें एक एंट्री एंट्री लेवल फोन भी है, जिसकी कीमत 7 हजार रुपए से भी कम है। ये सभी फोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।

Smartphones Sale: क्या आप एक नया फोन की तलाश में हैं? अगर हां, तो आप सही जगह पर हैं। यहां हम आपको तीन ऐसे नए स्मार्टफोन्स के बता रहे हैं, जो भारतीय बाजार में 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। ये तीनों फोन अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं और इनमें फीचर्स भी अलग है। सबसे खास बात ये है कि इसमें एक एंट्री लेवल डिवाइस का भी नाम शामिल है, जिसमें शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी और भी बहुत कुछ मिलता है, लेकिन कीमत 7 हजार रुपए से भी कम है। तो आइए इन फोन्स के नाम, कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Smartphones Sale: इन तीन फोन्स की 5 जून से शुरू होगी सेल

  • Motorola Edge 50 Fusion
  • Motorola g04s
  • Nothing Phone (2a) 5G Special Edition

की कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें बेस मॉडल- 8GB+128GB की कीमत ₹22,999 है। वहीं, इस फोन के टॉप मॉडल- 12GB+256GB की कीमत ₹24,999 है। लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस पर 2 हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 50 Fusion
Motorola Edge 50 Fusion

जहां तक Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस फोन में सामने की तरफ 6.7 inch Full HD+ Display है, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। कैमरे के मोर्चे पर इसमें 50MP + 13MP डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा है। यह Snapdragon 7s Gen 2 Processor, 5000 mAh Battery और Android 14 OS पर काम करता है।

Nothing Phone (2a) 5G Special Edition की कीमत और स्पेसिफिकेशन
नथिंग ने हाल ही में अपने फोन 2 एक का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जो दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹23,999 और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹27,999 है। पहली सेल में एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 1000 की छूट उपलब्ध होगी।

Nothing Phone 2a 5G Special Edition
Nothing Phone 2a 5G Special Edition

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नथिंग नथिंग फोन 2 ए के स्पेशल एडिशन मॉडल में 6.7 inch Full HD+ Flexible AMOLED Display, 50MP (OIS) + 50MP डुअल रियर कैमरा और 32MP Front Camera है। यह  फोन 5000 mAh Battery, Dimensity 7200 Pro Processor से लैस आता है और Android 14 OS पर काम करता है।

Motorola g04s की कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Moto g04s को एक एंट्री लेवल डिवाइस के रूप में पेश किया है। यह स्मार्टफोन एक मात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत मात्र ₹6,999 है। इस फोन में वीडियो देखने के लिए सामने की तरफ 6.6 inch बड़ी HD+ (1612 x 720 Pixels) रेजोल्यूशन वाला IPS LCD Display है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। कैमरे बात करें तो मोटोरोला के इस सस्ते फोन में आपको 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह 5000 mAh Battery और Unisoc T606 Processor से लैस आता है। यह डिवाइस नॉर्मल यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

5379487