Logo
Sony Bravia 7 series: सोनी ने अपनी नवीनतम स्मार्ट टीवी सीरीज Sony Bravia 7 Mini LED को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी में शानदार विजुअल्स के साथ कई धांसू फीचर मिलते हैं।

Sony Bravia 7 Mini LED Series: सोनी ने अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज में विस्तार करते हुए नई Sony Bravia 7 Mini LED Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये टीवी शानदार विजुअल्स और धांसू ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं। साथ ही यह मिनी एलईडी वाली टीवी एक्सआर ट्रिलुमिनोस प्रो टेक्‍नॉलजी से लैस है, जिससे टीवी में शानदार विजुल्स दिखाई देते हैं। इस स्मार्टटीवी में आपको घर में सिनेमा हॉल वाला फील आएगा, जिससे आपका मूवी देखने का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा। यह टीवी 55 इंच से लेकर 65 इंच तक की बड़ी स्क्रीन साइज में आती हैं। 

Sony Bravia 7 Mini LED Series की कीमत 
Sony Bravia 7 Mini LED टीवी 2 स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसमें 55 इंच और 65 इंच के टीवी शामिल हैं। इसके 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,82,990 रुपए और 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 2,29,990 रुपए है। यूजर्स इन टीवी को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ऑफलाइन सोनी के सेंटर और मुख्य इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से खरीद सकते हैं। 

Sony Bravia 7 Mini LED series के स्पेसिफिकेशन 
सोनी के यह लेटेस्ट स्मार्टटीवी कई धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। मिनी एलईडी में पैन और XR कॉस्‍ट्रास्‍ट बूस्‍टर होने से टीवी में डीप ब्‍लैक और ब्राइट वाइट कलर मिलता  है। इसकी स्क्रीन को 4K तक कंटेंट के साथ 3840x2160 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। इन टीवी की खास बात है कि इनमें कैमरा भी लगा है, जिससे आप इसमें गूगल मीट सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं। 

बात करें ऑडियो की तो इस टीवी में शानदार 40वॉट के आउटपुट ऑडियो मिलता है। इसमें अकॉस्टिक मल्‍टी-ऑडियो टेक्‍नॉलोजी और एक्‍सआर साउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। साथ ही ये टीवी 3डी सराउंड साउंड जनरेट करता है, जिससे क्‍लीयर आवाज सुनिश्चित होती हैं। यह टीवी टीवी में 32 जीबी स्‍टोरेज के साथ आती हैं। हालांकि रैम की जानकारी अभी नहीं दी गई है। यह Mini LED series ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को सपोर्ट करते हुए PlayStation 5 के लिए ऑप्‍टमाइज हो जाते हैं। 

Sony Bravia 7 Mini LED टीवी Google TV से पावर्ड हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इसमें 10 हजार से ज्यादा ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं इसमें आपको 4 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट कनेक्टिवी का सपोर्ट मिलता है। 

ये भी पढ़ेः- Raksha Bandhan 2024: राखी पर अपनी बहन को गिफ्ट करें ये धांसू स्मार्टफोन, 64MP कैमरा के साथ मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट 

5379487