Sony LinkBuds Fit WF-LS910N: सोनी ने भारत में अपने नए LinkBuds Fit WF-LS910N वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। यह ईयरबड्स कॉम्फर्ट, स्टेबिलिटी और हाई-क्वालिटी साउंड के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिन्हें एक्सरसाइज या लंबे समय तक यूज करने में भी आरामदायक बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इनमें नए फिटिंग सपोर्टर्स और सॉफ्ट सिलिकॉन ईयर टिप्स लगे हैं, जो कानों पर प्रेशर कम करते हुए बेहतर फिट देते हैं।
Sony LinkBuds Fit WF-LS910N: फीचर्स
- डिजाइन: सिर्फ 4.9 ग्राम वजन वाले यह ईयरबड्स सोनी के 1982 से जमा किए गए कानों के डेटा पर आधारित हैं।
- एडवांस्ड नॉइस कैंसलेशन (ANC): मल्टीपल माइक्रोफोन और इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V2 रियल-टाइम में नॉइज कैंसलेशन ऑप्टिमाइज़ करते हैं।
- हाई-रेस साउंड: 8.4mm डायनामिक ड्राइवर X और LDAC सपोर्ट से मिलता है रिच ऑडियो एक्सपीरियंस।
- AI-बेस्ड फीचर्स: Adaptive Sound Control लोकेशन और यूजर की आदतों के हिसाब से सेटिंग्स एडजस्ट करता है।
- गेमिंग और स्पेशियल साउंड: हेड-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और 360 Reality Audio सपोर्ट के साथ गेमिंग का मजा डबल।
- बैटरी और वॉटर रेजिस्टेंस: 5.5 घंटे की बैटरी लाइफ (केस के साथ 21 घंटे) और IPX4 रेटिंग।
Sony LinkBuds Fit WF-LS910N: कीमत और ऑफर
कंपनी ने इस ईयरबड्स की कीमत MRP ₹18,990 रखी है। यह ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत इस नए बड्स के साथ अमेजन पर फ्री सोनी SRS-XB100 पोर्टेबल स्पीकर मिल रहा है।