Logo
Tecno Camon 30 5G, Camon 30 Premier 5G: टेक्नो अपने दो नए Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G पर काम कर रहा है। इन दोनों डिवाइस को लॉन्च से पहले बीआईएस डेटाबेस पर देखा गया है।

Tecno Camon 30 5G, Camon 30 Premier 5G: टेक्नो ने पिछले महीने MWC 2024 में Tecno Camon 30 Series से पर्दा उठाया था। इसके बाद से ही इस यह सीरीज चर्चा में बनी हुई है। इस लाइनअप में कई मॉडल शामिल होने की संभावना है। इनमें से Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G मॉडल को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बीआईएस लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि डिवाइस की लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

Tecno Camon 30 5G, Camon 30 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले Tecno Camon 30 5G की बात करें तो इसमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह डाइमेंशन 7020 SoC चिप से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। यह 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो फास्ट 70W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि, रियर में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस है।

यह भी पढ़ेंः Vivo V17s का डायमंड ऑरेंज कलर वेरिएंट लीक, 6GB रैम साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

दूसरी ओरTecno Camon 30 Premier 5G में LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो हाई 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हुड के तहत, इसमें डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Camon 30 5G की तरह इसमें भी 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें तीन 50 मेगापिक्सल सेंसर हैं।

यह भी पढ़ेंः Moto G84 5G को मिला Android 14 अपडेट, मिलेंगे खास फीचर्स

टेक्नो के ये दोनों फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14-आधारित HiOS 14 के साथ आएंगे। फिलहाल, कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इससे जुड़े अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487