Logo
Tecno Camon 30 5G series: टेक्नो के न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन Camon 30 5G series की फर्स्ट सेल 23 मई को शुरू होगी। कंपनी इस फोन पर यूजर्स को ऑकर्षक बैंक डिस्काउंट के साथ एक 4,999 रुपए की धांसू स्मार्टवॉच भी फ्री दे रही हैं।

Tecno Camon 30 5G launched offer: टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G को पेश किया है। यह फोन 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस की फर्स्ट सेल 23 मई 2024 से शुरू होगी, जिसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकेंगे।

खास बात है कि कंपनी अपने कस्टर्मस को लुभाने के लिए फोन की फर्स्ट सेल स्पेशल में कई आकर्षक दे रही हैं। जिन्हें पाकर आप फोन को प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। चलिए इन ऑफर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

Tecno Camon 30 5G और  Camon 30 Premier 5G की कीमत और ऑफर्स 
कंपनी ने Tecno Camon 30 5G फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी रैम+ 256 जीबी और 12जीबी+512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट कीमत 22,999 रुपए और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। वहीं  Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है।

यह फोन 23 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्हें अमेजन से खरीदा जा सकता है। आप यदि इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदते हैं, तो आपको 3 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। खास बात है कि कंपनी इस फोन के साथ फ्री में एक धांसू स्मार्टवॉच भी दे रही हैं। इस वॉच की कीमत 4,999 रुपए है। 

Tecno Camon 30 5G और  Camon 30 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन
Tecno Camon 30 5G में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसे 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा। आगे की तरफ, डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

दूसरी ओर, Camon 30 Premier 5G में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल  Sony IMX890 प्राइमरी  कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो  कैमरा देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ेः- Rogbid Smart Ring 3: अब स्मार्ट रिंग से करें हेल्थ ट्रैकिंग और फोन कंट्रोल, जानें कीमत-फीचर्स

इसके अलावा, इन दोनों डिवाइसों में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले होंगे, जिसमें प्रीमियर मॉडल 144Hz रिफ्रेश रेट और Camon 30 5G 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। Camon 30 5G डाइमेंशन 7020 SoC के साथ आएगा, जबकि प्रीमियर मॉडल में डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस हो सकता है। 

5379487