Logo
Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2: टेक्नो ने अपने दो नए फोल्डेबल फोन- Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 को लॉन्च किया है। ये दोनों मुड़ने वाले फोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।

Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2: टेक्नो ने अपने दो नए फोल्डेबल फोन- Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों फोन को सबसे पहले अफ्रीका में लॉन्च की है और जल्द ही इन्हें अन्य बाजारों जैसे दक्षिण-पूर्व एशिया, मिडल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में पेश करेगी। आइए इन फोल्डेबल फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जानते हैं।

Tecno Phantom V Fold 2 स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो Phantom V Fold 2 में 7.85-इंच का 2K+ AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.42-इंच का FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले है। यह MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5,700mAh की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरों की बात करें, तो Tecno Phantom V Fold 2 में कुल 5 कैमरे हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। यह स्मार्टफोन Android 14 के साथ प्रीलोडेड आता है।

यह भी पढ़ें: 5160mAh बैटरी, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ रेडमी 14 आर लॉन्च, जानें कीमत

Tecno Phantom V Flip 2 स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो Phantom V Flip 2 में 6.9-इंच का FHD+ AMOLED LTPO मेन डिस्प्ले और 3.64-इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर है, जिसे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4,720mAh की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है।

कैमरे के मोर्चे पर, Tecno Phantom V Flip 2  50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। यह फोन भी Android 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: 64MP कैमरा वाले फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें नहीं दे इस मौके को; अभी करें ऑर्डर 

Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2: कीमत और उपलब्धता
Phantom V Fold 2 की कीमत $1,099 (लगभग ₹92,230) है और यह 12GB + 512GB वेरिएंट में आता है। वहीं, Tecno Phantom V Flip 2 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत $699 (लगभग ₹58,661) है। इन दोनों फोल्डेबल फोन्स की बिक्री अफ्रीका में 23 सितंबर से शुरू होगी, जबकि अन्य बाजारों में भी जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। Tecno Phantom V Flip 2 दो कलर्स- Travertine Green और Moondust Grey में उपलब्ध है, जबकि Phantom V Fold 2 Karst Green और Rippling Blue कलर्स में आता है।

jindal steel jindal logo
5379487