Logo
TECNO POVA 6 NEO 5G Launch: टेक्नो ने बुधवार, 11 सितंबर को अपने नए POVA 6 NEO 5G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया। यह फोन 6.67 इंच डिस्प्ले, 8GB तक रैम के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत महज ₹13,999 है।

TECNO POVA 6 NEO 5G Launch Price In India: टेक्नो ने आज यानी बुधवार, 11 सितंबर को अपने नए 5G स्मार्टफोन- पोवा 6 नियो को लॉन्च किया। इस स्टाइलिश स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज फ्रेश रेट वाला 6.67 इंच बड़ी स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत भी मात्र ₹13,999 रखी है। आइए कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं...

ऐसे हैं TECNO POVA 6 NEO 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Ai फीचर्स
कंपनी ने TECNO POVA 6 NEO 5G में कई एआई फीचर्स दिए हैं, जिसमें एआईजीसी पोर्ट्रेट, एआई कटआउट, एआई मैजिक इरेज़र, एआई आर्टबोर्ड, एआई वॉलपेपर और आस्क एआई जैसे ऑप्शन्स शामिल है। इसके साथ ही कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टफोन 5 साल के उपयोग के बाद भी लैग-फ्री अनुभव प्रदान करेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो TECNO POVA 6 NEO 5G फोन में सामने की तरफ 6.67-इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन (1600 x 720 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है, जिसे आर्म माली-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन को 6GB / 8GB LPDDR4x रैम और 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सोनी ने 100W आउटपुट वाला SA-D40M2 होम थिएटर स्पीकर किया लॉन्च, चेक करें प्राइस  

डिवाइस डुअल सिम (नैनो + नैनो + माइक्रोएसडी) सपोर्ट के साथ आता है और यह HiOS 14.5 के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य खासियतों में इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.3, GPS, USB टाइप-C, NFC, स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 802.11, डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है। हैंडसेट का वजन 192.3 ग्राम और डायमेंशन 165.4 x 76.8 x 7.8mm है।

यह भी पढ़ें: Sony ने लॉन्च किया PS5 Pro गेमिंग कंसोल, गेमर्स को करेगा खुश, चेक करें कीमत-खासियत

कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो इस टेक्नो के 5जी फोन में एआई लेंस के साथ 108MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: 50MP बैक और फ्रंट कैमरा वाले Vivo T3 Ultra फोन की जल्द होगी एंट्री; लॉन्चिंग से पहले कीमत-फीचर लीक

TECNO POVA 6 NEO 5G Launch: कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन Azure Sky, Midnight Shadow और Aurora Cloud कलर्स ऑप्शन्स में आता है। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज विकल्प में पेश की है, जिसमें 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए की कीमत 13,999 रुपए है। जबकि, इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। यह 14 सितंबर से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: 30 घंटे की बैटरी और प्रीमियम ऑडियो वाले Sonos Ace हेडफोन लॉन्च, यहां देखें कीमत-फीचर

लॉन्च ऑफर
कंपनी ने लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा, 6,271 रुपए की कीमत का फ्री वार्षिक OTTPlay सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, जिसके साथ मोबाइल SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और Fancode जैसे 27 OTT प्लेटफॉर्म का लाभ मिलेगा।

jindal steel jindal logo
5379487