Logo
Tecno Spark 20C First Sale Live: टेक्नो ने हाल ही में भारत में अपने स्पार्क 20 सी डिवाइस को लॉन्च किया है, जो आज से पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। 16GB रैम, 6.6 इंच डिस्प्ले से लैस इस फोन को मात्र 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Tecno Spark 20C First Sale Live: टेक्नो ने पिछले हफ्ते ही भारत में Spark 20C स्मार्टफोन को लॉन्च  किया था। अब, यह डिवाइस 5 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। पहली सेल में कंपनी की ओर से डिवाइस पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे इसे और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां इसके स्पेक्स, कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

Tecno Spark 20C: कीमत और उपलब्धता
यह डिवाइस सिंगल वेरिएंटः 8GB + 128GB में आता है, जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी डिवाइस पर 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। इससे इसकी कीमत घटकर मात्र 7,999 रुपए रह गई है। इसके अतिरिक्त, टेक्नो डिवाइस को OTTPlay annual subscription के साथ भी बंडल करेगा जिसकी कीमत 5,600 रुपए से अधिक है। Tecno Spark 20C कई कलर ऑपशन में उपलब्ध है। इसमें मिस्ट्री व्हाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, ग्रेविटी ब्लैक और मैजिक स्किन ग्रीन जैसे कलर शामिल हैं।

Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशन
टेक्नो के इस नए बजट फोन में 6.6 इंच का एलसीडी पैनल है जो एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक हेलियो G36 SoC से लैस है, जिसे 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम (टोटल 16GB रैम) के साथ जोड़ा गया है। फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरज है। इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 ओएस आधारित HiOS कस्टम स्किन पर चलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 3.5mm हेडफोन जैक, डीटीएस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर, डुअल सिम, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप सी जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

5379487